भारत के लिए लंदन से आई बुरी खबर, भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोषी का हुआ निधन

पूर्व स्पिनर दिलीप दोषी का लंदन में निधन, क्रिकेट जगत में शोक
dilip doshi
पूर्व स्पिनर दिलीप दोषी का लंदन में निधन, क्रिकेट जगत में शोकSource : Social Media
Published on

भारतीय क्रिकेट ने अपना एक अनमोल सितारा खो दिया है। पूर्व दिग्गज स्पिनर दिलीप दोषी का 77 वर्ष की उम्र में लंदन में निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हुआ। वर्षों से लंदन में रह रहे दोषी के निधन की खबर ने क्रिकेट जगत को शोक में डुबो दिया। बीसीसीआई ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। दिलीप दोषी का क्रिकेट करियर कई मायनों में अनोखा रहा। जब ज्यादातर खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच जाते हैं, तब उन्होंने 32 वर्ष की उम्र में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। लेकिन उन्होंने यह साबित किया कि उम्र केवल एक संख्या है।

अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 33 मैचों में 114 विकेट हासिल किए और छह बार पांच या उससे अधिक विकेट लिए। वनडे में भी उन्होंने 15 मुकाबलों में 22 विकेट अपने नाम किए। बता दें घरेलू क्रिकेट में उन्होंने सौराष्ट्र और बंगाल की ओर से वर्षों तक शानदार प्रदर्शन किया। वहीं इंग्लैंड में भी उन्होंने वार्विकशर और नॉटिंघमशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेला। इंग्लैंड में खेलते हुए वह दिग्गज गैरी सोबर्स से काफी प्रभावित हुए और अपनी गेंदबाजी में निखार लाए। दोषी के करियर का सबसे यादगार लम्हा 1981 के मेलबर्न टेस्ट में आया, जहां उनकी शानदार गेंदबाजी ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी स्पिन के सामने उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं पाए थे।

80 के दशक में कुछ कारणों से भारतीय क्रिकेट के संचालन से असंतुष्ट होकर उन्होंने चुपचाप क्रिकेट से विदाई ले ली। बाद में अपने जीवन और क्रिकेटिंग सफर पर उन्होंने एक आत्मकथा भी लिखी जिसका नाम था ... ‘स्पिन पंच’। इस किताब में उन्होंने क्रिकेट के अपने अनुभवों को बेबाकी से साझा किया। पत्नी कालिंदी, बेटे नयन और बेटी विशाखा को छोड़ गए हैं। उनका बेटा नयन दोषी भी पेशेवर क्रिकेट खेल चुका है। बाएं हाथ के इस स्पिनर का योगदान भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com