बाबर, शाहीन और रिजवान टी20 टीम से बाहर, चयन समिति ने युवाओं को दिया मौका

Pakistan टी20 टीम में बड़ा बदलाव
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket TeamImage Source: Social Media
Published on

पाकिस्तान की सीनियर मेंस टीम की चयन समिति ने पूर्व कप्तान बाबर आज़म, मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को आगामी टी20 टूर्नामेंट्स के लिए चुनी गई टीमों से बाहर कर दिया है। यह फैसले खासतौर पर बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला के लिए लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह निर्णय टीम के हेड कोच माइक हेसेन और कप्तान सलमान आघा से सलाह-मशविरा करके लिया गया है।पिछले कुछ सफेद गेंद (वनडे और टी20) मैचों में बाबर और रिजवान की प्रदर्शन कमजोर रहा है। खासकर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हुए टी20 सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें बाबर और रिजवान दोनों खेले थे। उसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के दौरे और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से भी बाहर रखा गया था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “टीम मैनेजमेंट और चयन समिति बाबर और रिजवान को आगे बढ़ने देना चाहती है, हालांकि कोच माइक हेसेन और कप्तान सलमान आघा ने कहा है कि दोनों खिलाड़ियों के लिए अभी दरवाजा पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। लेकिन दोनों खिलाड़ियों की स्ट्राइक रेट और फॉर्म टी20 में टीम की हार का एक कारण रही है।”रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चयन समिति में अब पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त भी ऑब्जर्वर के रूप में शामिल हैं। उन्होंने सुनिश्चित किया है कि बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में ये अनुभवी खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे।

Pak Team
Pak Team Image Source: Social Media

पाकिस्तान टीम 20, 22 और 24 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलेगी और इसके बाद फ्लोरिडा में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगी।रिपोर्ट के अनुसार, माइक हेसेन बाबर और रिजवान को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए शामिल करना चाहते थे, लेकिन पूर्व खिलाड़ी आकाश जावेद ने युवाओं को मौका देने की सलाह दी, ताकि घरेलू सीरीज में नए खिलाड़ियों को परखा जा सके।तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी न्यूजीलैंड दौरे का हिस्सा थे, लेकिन वहां उनका प्रदर्शन खासा खराब रहा। उन्होंने चार मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए और 10.23 की ज्यादा इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। आखिरी मैच में उन्हें बाहर कर दिया गया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शाहीन की कप्तान और टीम मैनेजमेंट के साथ तालमेल न होने की बातें भी सामने आई हैं, जो उनके खिलाफ गईं।

हेसेन ने बाबर, रिजवान और शाहीन से लाहौर में मुलाकात की और उन्हें अपनी योजना और चयन नीति के बारे में बताया। वहीं कप्तान सलमान आघा शाहीन को टीम में शामिल न करने के पक्ष में हैं, क्योंकि वह युवाओं को मौका देकर भविष्य के लिए मजबूत टीम बनाना चाहते हैं।पाकिस्तान टीम आने वाले समय में अफगानिस्तान, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलेगी, ताकि टीम अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अच्छी तैयारी कर सके।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com