श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद Babar-Rizwan ने जीता दिल, ICC ने सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट

श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद Babar-Rizwan ने जीता दिल, ICC ने सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट
Published on

कल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेल गया, जिसे पाकिस्तान ने 6 विकेट से आसान जीत हासिल कर ली। वहीं मुकाबले को जीतने के बाद पाकिस्तान ने दर्शकों का दिल भी जीता, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा हो रही है। आईसीसी ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तारीफ भी कर रहे हैं।

दरअसल कल का यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था, जहां पाकिस्तान 10 दिनों से समय बिता रही है। वहीं कल जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान के कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच रहने वाले मोहम्मद रिजवान ने वहां के ग्राउंड्स मैन की तारीफ की और साथ में उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाया। बाबर आजम ने ग्राउंड मैन को अपनी जर्सी भी गिफ्ट की थी। इसके अलावा रिजवान ने कहा कि वो यहां के पिच क्यूरेटर के लिए प्रार्थना करेंगे।

रिजवान ने आगे कहा कि ऐसा लग रहा था कि वह रावलपिंडी में खेल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि "हमें पहले से ही पता था कि पिच बल्लेबाजी के लिए आसान है। हमारी कोशिश श्रीलंका को 340 रन के करीब रोकने की थी और हम इसमें सफल रहे। बाबर के आउट होने के बाद हमने 20, 30 और 40 ओवर तक के लिए अलग प्लान बनाया। शफीक ने उसी अनुसार बल्लेबाजी की और हमने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान की टीम हैदराबाद में लगभग 2 हफ्ते से हैं।

वहीं अब पाकिस्तान की टीम यहां से अहमदाबाद पहुंचने वाली है, जहां भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है। भारत-पाकिस्तान का यह मुकाबला काफी बड़ा रहने वाला है। उस मुकाबले में दोनों टीम पर अतिरिक्त दबाव होगा। वहीं भारत पाकिस्तान के बीच अब तक विश्व कप के इतिहास में 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से सातों मुकाबले भारत के नाम रहा हैं। तो अब देखने वाली बात होगी कि भारत अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखता है या फिर पाकिस्तान अपने इस शर्मनाक रिकॉर्ड का अंत करता है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com