Asia Cup 2025 से बाहर हुए Babar Azam? Shoaib Akhtar ने किया बड़ा दावा

Asia Cup 2025 से बाहर हुए Babar Azam
Babar Azam
Asia Cup 2025 से बाहर हुए Babar AzamSource: Social Media
Published on

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान को एशिया कप से पहले अफगानिस्तान और अमेरिका के खिलाफ ट्राई सीरीज़ खेलनी है और इसी स्क्वाड को एशिया कप के लिए भी चुना गया है। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह रही कि टीम में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान को शामिल नहीं किया गया। इस फैसले ने फैंस को चौंका दिया है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर जबरदस्त बहस छिड़ गई है।

पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने इस मसले पर बड़ा दावा किया है। दरअसल शोएब अख़्तर ने बातचीत में कहा ये क्या फाइनल स्क्वाड है एशिया कप 2025 और ट्राई सीरीज़ का? 30 अगस्त से पहले पाकिस्तान की टीम में बदलाव होंगे। मैं शर्त लगाने को तैयार हूं। पाकिस्तान अगर अफगानिस्तान के खिलाफ 130–140 रन भी बना ले, तो बहुत बड़ी बात होगी। मैं लिखकर देता हूं कि 30 अगस्त से पहले तीन बड़े बदलाव होंगे और बाबर आज़म टीम में वापसी करेंगे।

पाकिस्तान के व्हाइट बॉल क्रिकेट के हेड कोच माइक हेसन ने कहा है कि बाबर आज़म शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें अपने स्ट्राइक रेट में सुधार करने की ज़रूरत है। हेसन के मुताबिक, हमें पूरा विश्वास है कि बाबर टी20 वर्ल्ड कप 2025 से पहले अपने खेल को और बेहतर करेंगे। बाबर आज़म पाकिस्तान के लिए 128 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 39.83 की औसत से 4223 रन बनाए हैं। उनके नाम तीन शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन है। बाबर दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाज़ों में से हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 4000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमें 30 अगस्त तक अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर अब बड़ा दबाव होगा कि वो बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान जैसे खिलाड़ियों को वापस टीम में शामिल करे या नहीं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com