Babar Azam ने Shaheen Afridi के साथ विवाद पर तोड़ी अपनी चुप्पी, जानिए क्या कहा

By Desk Team

Published on:

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और उनकी पूरी टीम कल भारत आएगी। उससे पहले लाहौर में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जहां उन्होंने कई सारे बाते बोली है। इसमें उन्होंने अपने और शाहीन शाह अफरीदी के बीच फैले विवाद को लेकर भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच का रिश्ता बिलकुल सही है।

विश्व कप की तैयार से पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम ने कहा है कि दुर्भाग्य से, हमें फैंस की कमी खलेगी। हालांकि, जहाँ तक मुझे पता है, सभी टिकट बिक चुके हैं इसलिए हम खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलेंगे। हालांकि हमारे फैंस वहां नहीं होंगे, लेकिन मुझे पता है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका प्यार सोशल मीडिया पर सुनाई दे। मैंने सुना है कि भारत में भी फैंस हमें अपना प्यार दिखाते हैं, हालांकि अभी तक मुझे ऐसा अनुभव नहीं हुआ है, लेकिन मैं भारत में भी खेलने के लिए उत्साहित हूँ।

इसके बाद उन्होंने अपनी शाहीन के साथ झगड़े वाली बात को खारिज करते हुए कहा है कि देखिए जब आप किसी मैच में नजदीक जाकर हारते हैं तो थोड़ी बहुत इसको लेकर ड्रेसिंग रूम में बात तो जरूर होती है, जो कुछ भी हुआ था उसको लेकिन कुछ और बना दिया गया। ऐसा बताया गया कि मेरे और शाहीन अफरीदी के बीच लड़ाई हुई है, जबकि ऐसा कुछ ऐसा कुछ भी नहीं है। हर एक खिलाड़ी के प्रति सम्मान बराबर होता है।

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम कल भारत आ जाएगी, उसके बाद टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेला जाएगा। वहीं 6 नवंबर को टीम अपना विश्व कप अभियान नीदरलैंड के खिलाफ शुरू करेगी। वहीं भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को पाकिस्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने उतरेगा।