World cup खेलने भारत पहुंची Babar Azam और उनकी पूरी टीम, कल न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा पहला अभ्यास मैच

By Desk Team

Published on:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप के 13वें सीजन के लिए भारत पहुंच चुकी हैं। पाकिस्तान टीम का स्वागत हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किया गया। बाबर आजम की टीम का स्वागत कड़ी सुरक्षा के साथ किया गया। एयरपोर्ट पर क्रिकेट फैंस और पैपराजी भी मौजूद थे, जो कि टीम का स्वागत के लिए खड़े थे। वहीं पाकिस्तान कल यानी 29 नवंबर को अपना पहला अभ्यास मैच हैदराबाद में ही खेलने जा रही, जो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला है।

कल देर रात पाकिस्तान की टीम सीधे हैदराबाद पहुंच चुकी है। वहीं 2 दिन पहले यानी कि 25 दिसंबर को ही पाकिस्तान टीम को भारत की तरफ से विश्व कप खेलने के लिए वीजा दिया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत का दौरा सात साल के बाद कर रही है। इससे पहले पाकिस्तान की टीम 2016 में टी20 विश्व कप खेलने के लिए भारत आई थी। वहीं 2013 में पाकिस्तान की टीम आखिरी बार बाइलेटरल सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा की थी। उसके बाद से दोनों देश के बीच में कभी भी बायलेटरल सीरीज नहीं खेला गया।

वहीं पाकिस्तान अपने विश्व कप का अभियान भी हैदराबाद से ही शुरू करने जा रही है। यहां पहले 29 सितंबर और 3 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेला जाएगा। उसके बाद 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला खेलेगा। वहीं 10 अक्टूबर को भी हैदराबाद में ही श्रीलंका से पाकिस्तान भिड़ेगी। फिर 14 अक्टूबर को भारत से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान आमने-सामने होगा। बाबर आजम ने पाकिस्तान से भारत के लिए उड़ान भरने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हम टॉप-4 में आसानी से पहुंच जाएंगे, इसलिए हमारा फोकस टॉप-4 में पहुंचना नहीं बल्कि चैंपियन बनना है।

वहीं भारत के रोहित शर्मा ने भी कहा है कि वो कभी भी विश्व कप नहीं जीते हैं। उनको विश्व कप के अलावा और कुछ दिखाई नहीं दे रहा है अभी और उनकी टीम विश्व कप खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं दोनों टीम को कंपेयर करें तो विश्व कप में भारत का पलड़ा ज्यादा भारी है। भारत पाकिस्तान विश्व कप में अब तक 7 बार आमने-सामने हुई है, जिसमें कि सातो बार भारत ने मुकाबले को जीता है। तो इस बार क्या होगा, यह भी देखने वाली बात होगी।

Exit mobile version