आयुष म्हात्रे के डेब्यू पर छोटे भाई की आंखों में आंसू, CSK ने शेयर किया वीडियो

चेन्नई सुपर किंग्स के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे के डेब्यू पर भाई की भावुकता
आयुष म्हात्रे के डेब्यू पर छोटे भाई की आंखों में आंसू, CSK ने शेयर किया वीडियो
आयुष म्हात्रे के डेब्यू पर छोटे भाई की आंखों में आंसू, CSK ने शेयर किया वीडियोImage Source: Cricket Kesari
Published on
Summary

रविवार को 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार आईपीएल डेब्यू किया। उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी देख उनके छोटे चचेरे भाई की आँखों में आंसू आ गए। आयुष ने 15 गेंदों में 32 रन बनाए और अपनी पहली तीन गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाए, जिससे कप्तान एमएस धोनी भी प्रभावित हुए।

शनिवार को ही राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने शानदार आईपीएल डेब्यू किया था। वैभव ने 20 गेंदों में 34 रन की बेहतरीन पारी खेली और ये दिखाया की अगर आपके पास हुनर है तो उम्र मायने नहीं रखती। रविवार को एक और युवा खिलाड़ी का बेहतरीन आईपीएल डेब्यू देखने को मिला। 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया। म्हात्रे ने अपनी शुरुआत से स्टेडियम में सबको रोमांचित कर दिया। आयुष की बल्लेबाज़ी देख उनके छोटे चचेरे भाई की आँखों में आंसू भी आ गए।

आयुष कुछ दिन पहले ही CSK की प्लेइंग XI में शामिल हुए थे। मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान जब चौथे ओवर में रचिन रविंद्र आउट हुए तो बल्लेबाज़ी करने उतरे म्हात्रे ने अपने आईपीएल करियर की पहली तीन गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाए,  जिससे CSK के कप्तान एमएस धोनी भी काफी प्रभावित दिखे।

आयुष 15 गेंदों में 32 रन बनाने के बाद दीपक चाहर की गेंद पर आउट हो गए थे, लेकिन उन्होंने अपने पहले ही मैच में जो आत्मविश्वास दिखाया उसने सबको प्रभावित किया। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें म्हात्रे के छोटे चचेरे भाई की आँखों में आंसू नज़र आए। उनके छोटे भाई म्हात्रे को 17 साल की उम्र में इतने बड़े टूर्नामेंट में प्रदर्शन करते देख काफी भावुक हुए इसलिए अपने आंसू रोक नहीं पाए।

Rohit Sharma with Suryakumar Yadav
Rohit Sharma with Suryakumar YadavImage Source: Social Media

मैच की बात करें तो चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए घरेलु टीम को 177 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की। रयान 24 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन रोहित शर्मा मैच के अंत तक बने रहे और सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम को 16 ओवर में जीत दिलाई। रोहित ने 45 गेंदों में 76 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल थे वही सूर्या ने 30 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए। 

MSD with Ravindra Jadeja
MSD with Ravindra Jadeja

CSK के लिए एक मात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रविंद्र जडेजा रहे, जिन्होंने बल्लेबाज़ी के दौरान भी अहम योगदान दिया था और शिवम दुबे के साथ मिलकर 79 रनों की साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक भी बनाये और टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि मुंबई ने वो लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ मुंबई पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुँच गई है और उनके प्लेऑफ में पहुंचने के संभावना जीवित है। वही पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आठ मैचों में 2 जीत के साथ सबसे आखिरी स्थान पर है।

आयुष म्हात्रे के डेब्यू पर छोटे भाई की आंखों में आंसू, CSK ने शेयर किया वीडियो
पपराज़ी के कारण असहज हुए रचिन रविंद्र और उनकी महिला मित्र, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com