Ayush Badoni के दोहरे शतक से नॉर्थ ज़ोन ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री

204 रन की पारी से बडोनी ने दिलाई नॉर्थ ज़ोन को सेमीफाइनल की जगह
Ayush Badoni Double Hundred
Ayush Badoni Double HundredImage Source: Social media
Published on

Ayush Badoni Double Hundred: नॉर्थ ज़ोन ने डलीप ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ईस्ट ज़ोन के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के दम पर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। बेंगलुरु में हुए इस मैच का चौथा और आखिरी दिन उम्मीद के मुताबिक ड्रॉ रहा।

Ayush Badoni की धमाकेदार बल्लेबाज़ी से बना बड़ा स्कोर

नॉर्थ ज़ोन ने चौथे दिन 388/2 से आगे खेलना शुरू किया और अपनी पारी 658/4 पर खत्म की, जिससे उन्हें 833 रनों की बड़ी बढ़त मिली।

आयुष बडोनी ने शानदार अंदाज़ में नाबाद 204 रन बनाए। उन्होंने 223 गेंदों में ये दोहरा शतक पूरा किया। उनके साथ कन्हैया वाधवान 23 रन बनाकर नाबाद रहे। बडोनी ने 123 गेंदों में शतक पूरा किया और फिर आखिरी घंटे में तेज़ी से रन बनाते हुए 222 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया।

अंकित और सिंधु ने भी निभाई अहम भूमिका

टीम के कप्तान अंकित कुमार 198 रन बनाकर आउट हुए। वो भी डबल सेंचुरी के काफी करीब थे लेकिन एक गलत शॉट की वजह से आउट हो गए। अंकित और बडोनी के बीच तीसरे विकेट के लिए 150 रन की पार्टनरशिप हुई।

इसके बाद बडोनी ने निशांत सिंधु के साथ मिलकर 157 रन जोड़े। सिंधु ने 68 रन बनाए जिसमें 5 छक्के भी शामिल थे। इन पारियों की बदौलत नॉर्थ ज़ोन का स्कोर 600 के पार पहुंच गया और बढ़त 700 से भी ज्यादा हो गई।

Duleep Trophy 2025
Duleep Trophy 2025Image Source: Social media

मैच ड्रॉ, लेकिन बडोनी बने हीरो

मैच में सबसे ज़्यादा चर्चा बडोनी की पारी की रही। उनकी इस धमाकेदार बैटिंग के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया। गेंदबाज़ी में औक़िब नबी ने ईस्ट ज़ोन की पहली पारी में हैट्रिक सहित 5 विकेट लिए, जिससे टीम को मज़बूत पकड़ मिली।

जब नॉर्थ ज़ोन के कप्तान से पूछा गया कि उन्होंने पारी घोषित क्यों नहीं की, तो उन्होंने बताया कि टीम पहले से ही पहली पारी में बढ़त में थी और कुछ प्रमुख गेंदबाज़ों को अगले टूर्नामेंट के लिए फ्रेश रखना चाहते थे।

वहीं, मैच के दौरान मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार मैदान से बाहर रहे। शमी को हल्की चोट थी और एहतियात के तौर पर उन्हें गेंदबाज़ी नहीं कराई गई, जबकि मुकेश को पहले पारी में जांघ में खिंचाव हुआ था।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com