क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर-Steve Smith पर बैन हटाने से किया साफ़ मना

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी Steve Smith, कैमरुन बेनक्रॉफ्ट और डेविड वार्नर जिन्हें एक साल के लिए बैन किया गया है उनकी सजा पर अब काई भी विचार नहीं करेंगे।

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में क्रिकेट सीरीज खेली जानी है और ऐसे में टीम के हालिया प्रदर्शन के बाद इनकी गैरमौजूदगी का असर टीम पर जरूर पड़ेगा।

एसीए ने इन तीनों खिलाडिय़ों की सजा कम करने की अपील की थी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने इस साल टीम के पूर्व कप्तान Steve Smith और उप-कप्तान डेविड वार्नर को एक साल के लिए बैन कर दिया था जबकि कैमरुन बेनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए बैन किया गया था। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के इन तीनों खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ मामले में दोषी पाए गए थे।

वहीं ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन यानी एसीए की तरफ से यह कहा गया कि ये इन तीनों खिलाडिय़ों के लिए काफी कड़ी सजा है साथ ही सीए से अनुरोध किया था कि उनकी सजा पर एक बार फिर से विचार करके इसे कम कर दिया जाए।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन तीनों खिलाडिय़ों की सजा रखी बरकरार

एसीए की इस मांग के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन डेविड पेवेर ने कहा कि ये फैसला काफी सोच समझकर लिया गया था और इसे कायम रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड का चेयरमैन होने के नाते जो कुछ भी हुआ मैं उसकी जिम्मेदारी लेता हूं और मुझे विश्वास है कि हम इस सबसे उभर जाएंगे। हमने इस घटना से काफी सबक लिया और अब हम आगे बढ़ रहे हैं।

इससे पहले प्लेयर यूनियन के अध्यक्ष ग्रेग डायर ने कहा था कि Steve Smith, वार्नर और बेनक्रॉफ्ट पर लगाए गए बैन पर फिर से विचार किया जाना चाहिए। ये तीनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ मार्च में टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ मामले में दोषी पाए गए थे।

इन तीनों को टीम से वापसी की मांग तब और बढ़ गई जब ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन काफी खराब रहा और अब उसे भारत के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।