
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। यह मुकाबला पिंक गेंद से खेला जाएगा। पहले मुकाबले में मिली बुरी तरह की हार के बाद इस मुकाबले में पलटवार कर सकता है ऑस्ट्रेलिया। पिंंक गेंद से खेले गए टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का शानदार रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया ने पिंक गेंद से अब तक कुल 12 मुकाबले खेले है जिनमें उन्हें 11 मुकाबले में जीत मिली है। वेस्टइंडिज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले मुकाबले में हराया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे मुकाबले में भारत के ऊपर घायल शेर की तरह हमला करेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से ये सीरीज जीतना दोनों ही टीमों के लिए अहम होने वाली है।
ए़डिलेड ओवल ग्राउंड का स्टेट
मैच: 82
घरेलू टीम जीती: 45
मेहमान टीम जीती: 18
मैच ड्रा: 19
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 40
दूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 23
उच्चतम टीम कुल: 674 ऑल आउट 1948 में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
सबसे कम टीम कुल: 36 ऑल आउट 2020 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
पहली पारी का औसत स्कोर: 379
दूसरी पारी का औसत स्कोर: 346
तीसरी पारी का औसत स्कोर: 268
चौथी पारी का औसत स्कोर: 208
पिंक गेंद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दबदबे की वजह पिच भी है। ऑस्ट्रेलिया की पिचें उछाल को सपोर्ट करती है। कंगारू गेंदबाज इसी बात का फायदा उठा दूसरे टीमों पर दबाव बना कर खेलती है। पिंक गेंद खुद में भी अतिरिक्त स्विंग और बाउंस के लिए जानी जाती है। पिछली बार जब भारत और ऑस्ट्रेलिया पिंक गेंद के टेस्ट में आमने सामने आए थे तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह हराया था। भारतीय टीम 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। लेकिन इस बार परिस्थिति अलग है। भारत पहला टेस्ट 295 रनों से जीतकर आ रहा है। और ऑस्ट्रेलिया का कॉन्फिडेंस इस समय गिरा हुआ है। भारतीय टीम इस बात का फायदा उठा इस मैच को अपने नाम कर सकती है।