
भारत-पाक तनाव के चलते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL और PSL में वापसी को लेकर असमंजस में हैं। हालात बिगड़ने पर कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए हैं। BCCI ने बाकी IPL मैचों को सुरक्षित स्थानों पर कराने की योजना बनाई है, लेकिन बड़े खिलाड़ियों की वापसी की संभावना कम है।
India और Pakistan के बीच बढ़ते तनाव का असर अब क्रिकेट पर भी साफ दिख रहा है। खासकर Australian खिलाड़ियों पर, जो IPL और PSL दोनों में हिस्सा ले रहे थे। अब जब हालात बिगड़े, तो कई विदेशी खिलाड़ी जल्दबाज़ी में अपने देश लौट गए। इनमें Australian क्रिकेटर्स भी शामिल हैं, जो अब यह सोच रहे हैं कि वो टूर्नामेंट में वापस लौटें या नहीं।
IPL 2025 का सीज़न बीच में ही रोकना पड़ा था क्योंकि भारत-पाक के बीच माहौल काफी गर्म हो गया था। इसके बाद Australian खिलाड़ी शनिवार को इंडिया छोड़कर चले गए। PSL में भी कुछ Aussies खेल रहे थे, लेकिन जैसे ही पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का आखिरी हिस्सा UAE शिफ्ट करने का प्लान कैंसिल किया, वहां भी हालात बिगड़ गए।
हालांकि शनिवार को इंडिया और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर का ऐलान हुआ, लेकिन कुछ घंटों बाद ही कश्मीर में ब्लास्ट की आवाज़ें सुनाई दीं, जिससे फिर से डर का माहौल बन गया।
The West Australian की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी अब दुविधा में हैं कि वो IPL या PSL के बाकी मैचों के लिए लौटें या नहीं। खासकर तब जब पिछले कुछ दिनों में उन्होंने काफी डर झेला है।
BCCI ने IPL के बाकी 16 मैचों को बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में कराने की योजना बनाई है, जो पाकिस्तान बॉर्डर से काफी दूर हैं। लेकिन कई बड़े खिलाड़ी जैसे Pat Cummins, Travis Head और Nathan Ellis शायद वापस न आएं, क्योंकि उनकी टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की कोई उम्मीद नहीं बची है। ऊपर से IPL का आखिरी मैच 25 मई को है और उसके बाद Australia को WTC Final की तैयारी करनी है जो 11 जून से शुरू होगा।
वहीं PSL में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी चिंता सुरक्षा और ट्रैवल प्लानिंग की है। रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ खिलाड़ी Friday को सिर्फ कुछ घंटे पहले ही पाकिस्तान के एक एयरबेस से निकले थे, जहां बाद में मिसाइल अटैक हुआ।
अब देखना ये होगा कि क्या ये खिलाड़ी दोबारा लौटने का फैसला लेते हैं या इस सीज़न को यहीं छोड़ना बेहतर समझते हैं।