ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर को महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में मिली 5 साल की सजा

By Desk Team

Published on:

आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर एलेक्स हेपबर्न इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में वूस्टरशायर की तरफ से खेलते हैं। एलेक्स हेपबर्न को रेप के आरोप में यूके कोर्टने 5 साल की सजा दी है। 23 साल के एलेक्स हेपबर्न पर एक महिला ने 1 अप्रैल 2017 को रेप का गंभीर आरोप लगाया था। हेपबर्न के ऊपर पिछले महीने कोर्ट में रीट्रायल चल रहा था जिसमें यह साबित हो गया था कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी के कमरे में रह रही महिला का रेप किया है।

बीते मंगलवार हेयरफोर्स क्राउन कोर्ट ने इस सुनवार्ई में कहा कि हेपबर्न वॉट्सएप पर चल रहे सेक्सुअल गेम से प्रभावित थे। इस ग्रुप के अनुसार लोगों को ज्यादा से ज्यादा महिलओं के साथ संबंध बनाने होते थे और उनकी जानकारी ग्रुप भी देनी होती थी।

ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर को रेप के आरोप में मिली 5 साल की सजा

महिला पीडि़ता ने जूरी सदस्यों को कहा था कि अंधेरे कमरे में पहले तो उन्हें यह पता ही नहीं चला कि वह हेपबर्न के साथ हैं उन्हें लग रहा था कि वह जो क्लार्क के साथ ही सो रही हैं। पीडि़ता ने आगे कहा कि हेपबर्र्न ने जिस तरह से बालों को छूआ और वह ऑस्ट्रेलियाई उच्चारण में बात कर रहे थे उससे उन्हें पता लगा कि उनके साथ क्लार्क नहीं बल्कि हेपबर्न हैं।

पीडि़ता ने बताया कि हेपबर्न उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे थे और उसे अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी मना रहे थे। लेकिन पीडि़ता ने हेपबर्न के साथ संबंध बनाने के लिए साफ इंकार कर दिया था। इसके बाद भी हेपबर्न ने पीडि़ता महिला के साथ जबरदस्ती संबंध बनाया और उसका रेप किया।

उसी पीडि़ता महिला से जुड़े दूसरे आरोप में हेपबर्न को कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी थी। महिला ने कहा कि उनके अपार्टमेंट में हेपबर्न ने जो क्लार्क की सहमति से यौन संबंध बनाए थे। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में जन्में हेपबर्न का इस पूरे मामले के बाद क्रिकेट कैरियर खराब हो गया है।

हेपबर्न का करार 12 अक्टूबर 2017 को वूस्टरशायर के साथ आगे बढ़ाया गया था लेकिन अब हेपबर्न पर क्रिकेट खेलने पर भी बैन लगा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर हेपबर्न अपना कैरियर इंग्लैंड क्रिकेट में 2013 को बनाने के लिए आए थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके साथ यह हो जाएगा।

Exit mobile version