पहले दिन आस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

By Desk Team

Published on:

पर्थ : तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और स्पिनर हनुमा विहारी की संतोषजनक गेंदबाजी से भारत ने पर्थ की घसियाली पिच पर शुक्रवार से शुरू हुये दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन मेजबान आस्ट्रेलिया की रन गति पर विराम लगाते हुये स्टम्प्स तक उसके 277 रन पर छह विकेट हासिल कर लिये।

आस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 90 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिये। बल्लेबाज कप्तान टिम पेन (16) और पैट कमिंस (11) नाबाद क्रीज पर डटे हुये हैं। आस्ट्रेलियाई पारी में ओपनर मार्कस हैरिस 70 रन, आरोन फिंच 50, शॉन मार्श 45 और ट्रेविस हैड 58 रन बनाकर आउट हुये।

तेज गेंदबाजों के लिये मददगार मानी जा रही पर्थ की पिच पर अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत ने 16 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हनुमा को 14 ओवर में 53 रन देकर दो विकेट मिले और आस्ट्रेलिया की रन गति को थामने की कोशिश की। अन्य भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 22 ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुये 44 रन पर एक विकेट और उमेश यादव ने 18 ओवर में 68 रन पर एक विकेट निकाला।

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों मार्श और हेड ने मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी करते हुये पांचवें विकेट के लिये 84 रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय साझेदारी करते हुये आखिरी ओवरों में टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये मार्श ने 98 गेंदों की पारी में छह चौके लगाकर 45 रन और हेड ने 80 गेंदों की पारी में छह चौके लगाकर 58 रन बनाये। इस साझेदारी को हनुमा ने तोड़ते हुये विपक्षी टीम की रन गति को थामने में अहम भूमिका निभाई और भारत को उसका पांचवां विकेट दिला दिया।

हनुमा ने अजिंक्या रहाणे के हाथों मार्श को कैच कराया जबकि हेड दिन के आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुये जिनका विकेट इशांत ने दिलाया। इशांत ने शमी के हाथों हेड को कैच कराया और 83वें ओवर की पहली गेंद पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया। इससे पहले मैच में सुबह मार्कस हैरिस और आरोन फिंच के बीच ओपनिंग विकेट के लिये 112 रन की शतकीय साझेदारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरूआत करते हुये लंच तक बिना कोई विकेट गंवाये 66 रन बनाये।