अगर Australian Team पाकिस्तान को हरा दे तो भारत को हो सकता हैं भारी नुक्सान

By Desk Team

Published on:

Australia Team और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होनी है। ऑस्ट्रेलिया के पास इस सीरीज में नंबर एक टी-20 टीम बनने का बहुत बड़ा मौका है।

अगर इस समय की आईसीसी की टी-20 रैंकिंग पर नजर डालें तो पाकिस्तान की टीम 132 अंक के साथ नंबर एक के स्थान पर है तो वहीं भारत की टीम 124 अंक के साथ नंबर दो पर और ऑस्ट्रेलिया की टीम 122 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

पाकिस्तान इस तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हरा पाया तो वह अपने नंबर एक की कुर्सी बचाने में कामयाब रहेगा लेकिन अगर कंगारु टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया तो वह पहले पायदान पर पहुंच जाएंगे।

समीकरण क्या कहते हैं

इस सीरीज को पाकिस्तान की टीम ने Australia Team से 3-0 से जीत लिया तो वह 136 अंक पर पहुंच जाएगी जबकि ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के नुकसान के साथ 118 अंक पर पहुंच जाएगी। अगर सीरीज का नतीजा 2-1 से पाकिस्तान जीती है तो ऑस्ट्रेलिया 122 अंक पर बनी रहेगी। जबकि पाकिस्तान को 1 अंका ही फायदा होगा।

अगर ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान को इस सीरीज में 2-1 से हरा देता है तो उसके 126 अंक होंगे जबकि जबकि मेहमान टीम 130 अंक पर पहुंच जाएगी।

Australia Team अगर पाकिस्तान को इस सीरीज में 3-0 से हरा देता है तो फिर वह 130 अंक लेकर नंबर वन टीम बन जाएगी। वहीं पाकिस्तान 5 अंकों के घाटे के साथ 127 अंक के साथ दूसरे नंबर पर खिसक जाएगी।

खतरे में है भारत की रैंकिंग

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। रैंकिंग में नीचे होने के बाद भी वेस्टइंडीज के साथ तीनों मैैच जीतने के बाद भी भारत को ज्यादा फायदा नहीं होगा। भारत और पाकिस्तान दोनों के 127 अंक होंगे और भारत तीसरे नंबर पर खिसक जाएगा।

Exit mobile version