ODI सीरीज़ से पहले Australia ने IND-PAK Handshake का बनाया मजाक Video हुआ Viral

By Anjali Maikhuri

Published on:

Australia Mocks India

Australia Mocks India: Asia Cup 2025 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। यह फैसला एक बड़े विवाद का कारण बन गया। Group Stage के मुकाबले में जीत के बाद कप्तान Suryakumar Yadav ने पाकिस्तान टीम के कप्तान Salman Ali Agha के साथ कोई अभिवादन नहीं किया। टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी यही रवैया अपनाया। ऐसा ही रवैया दोनों टीमों के बीच बाकी दो मैचों में भी देखने को मिला।

यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की वजह से लिया गया था। हाल ही में हुए Pahalgam attack के बाद भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्ते और ज्यादा बिगड़ गए हैं, और इसी कारण खिलाड़ियों ने यह स्टैंड लिया।

Australia Mocks India: Australian players ने उड़ाया मजाक,Video हुआ वायरल

Australia Mocks India
Australia Mocks India

अब जब भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जा रहा है, तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस हैंडशेक मुद्दे पर एक मजाकिया वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Kayo Sports द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक एंकर कहता है, “We all know India is on its way. But we’ve identified one critical weakness.”

फिर वह कहता है,

“We know that they’re not huge fans of the traditional greeting (handshake), so we can throw them off before we’ve even bowled a ball,”

इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया की mens और womens टीम के खिलाड़ी नजर आते हैं, जो यह सुझाव दे रहे हैं कि वे भारत के खिलाड़ियों से हैंडशेक के बजाय कौन-कौन से नए तरीके अपना सकते हैं।

यह वीडियो हल्के-फुल्के अंदाज़ में बनाया गया है, लेकिन इससे यह साफ दिखता है कि ऑस्ट्रेलिया इस मुद्दे को लेकर भारत पर निशाना साधना चाहता है।

Pat Cummins की चोट बनी टीम की चिंता

Pat Cummins
Pat Cummins (Image Source: Social Media )

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान Pat Cummins की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में हुई स्कैन रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी कमर में जो स्ट्रेस फ्रैक्चर था, वह अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है।

32 वर्षीय Pat Cummins बीते कई हफ्तों से मैदान से बाहर हैं और संभावना यह जताई जा रही है कि वे द एशेज की पहली टेस्ट में शायद नहीं खेल पाएंगे। द एशेज 21 नवंबर से शुरू होने वाली है, और ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम यह सोच रही है कि क्या इस गर्मी में उन्हें खेलाना किसी तरह का जोखिम बन सकता है।

इस बीच, तमाम अटकलों के बीच पैट कमिंस ने अपनी फिटनेस को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने SEN को दिए एक इंटरव्यू में कहा,

“I wouldn’t put a percentage on it, but I’d probably say less likely than likely,” he said,  “But we’ve still got a bit of time,”

Australia Mocks India
Australia Mocks India

कमिंस की गैरमौजूदगी ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय हो सकती है, खासकर तब जब वे भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने जा रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव ने क्रिकेट मैदान तक असर डाला है। भारतीय खिलाड़ियों का हाथ न मिलाना एक तरह का सियासी संदेश था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस मुद्दे पर मजाक बनाकर एक नया विवाद शुरू कर दिया है। वहीं, पैट कमिंस की चोट ने उनकी टीम की तैयारियों पर भी असर डाला है।

वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही माहौल गर्म हो गया है और अब देखना ये होगा कि मैदान पर खिलाड़ी क्या करते हैं ।

Also Read: Harbhajan Singh की बड़ी Prediction Virat OR Rohit से आएंगे बड़े Runs