ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान स्पिनर्स से निपटने के लिए बनाया इन Indian Cricketers को अपना ‘गुरु’

By Desk Team

Published on:

 एशिया कप के बाद अगले महीने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। दुबई में इस समय टीम सीरीज में उतरने की तैयारी कर रही हैं। अफगानिस्तान की टीम इस सीरीज में पाकिस्तान टीम के स्पिनर्स से निपटने के लिए भारतीय स्पिनर्स को साथ में जोड़ रही है।

यह पूर्व Indian Cricketer बना है ऑस्ट्रेलिया टीम का कोच

बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पूर्व Indian Cricketer ऑलराउंडर एस श्रीराम को अपना सलाहकार कोच नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अब दो ओर भारतीय स्पिनर प्रदीप साहू और केके जियास को कोचिंग टीम केतौर पर टीम के साथ जोड़ा गया है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज के दौरान यासिर शाह और शादाब खान से निपटने के लिए साहू और जियास के साथ स्पिनर खेलने की प्रैक्टिस करेगी।

यह दोनों Indian Cricketers बने हैं गेंदबाजी कोच

बता दें कि हरियाणा के पूर्व स्पिनर प्रदीप साहू ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में पहली बार शामिल हुए एरोन फिंच के साथ आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की हिस्सा रह चुके हैं। तो वहीं केके जियास की बात करें तो साल 2017 में भारत के खिलाफ सीरीज में उतरने से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रैक्टिस का हिस्सा रहे थे।

पीटर सिडल ने इन तीनों Indian Cricketers के लिए दिया यह बयान

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए बताया कि श्रीराम, साहू और जियास के साथ होने के कलाई के स्पिन को समझने में काफी मदद मिली है।  पीटर सिडल ने कहा, “हम काफी भाग्यशाली हैं कि हमारे स्पिन गेंदबाजी कोच श्रीराम भारत से हैं और उन्होंने अपने साथ कुछ और भी लोगों को जोड़ा हैं। वो काफी अनुभवी हैं और उनकी गेंदबाजी भी काफी शानदार हैं। नेट में हमारे लिए काफी अच्छे मौके बना रहे हैं, वो काफी ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं।”

पीटर सिडल ने कहा,”इससे पहले भी हम दौरे पर आ चुके हैं स्पिनर्स के खिलाफ मेहनत भी की है लेकिन खास कर इस तरह से नहीं। वो किस तरह की गेंदबाजी करने वाले हैं और उसे जानने के बेहतर तरीके क्या हैं। पाकिस्तान के पास यासिर शाह और शादाब खान के रूप में दो लेग स्पिनर हैं। यासिर पहले खेल चुके हैं जबकि शादाब के खेलने की उम्मीद है।”