एशिया कप में भारत के खिलाफ अपने पहले मुकाबले को लेकर UAE टीम कोई खास दबाव नहीं ले रही है। कप्तान मुहम्मद वसीम का मानना है कि हर टीम मजबूत होती है, इसलिए हर मुकाबला उनके लिए एक जैसा है। उनका ध्यान सिर्फ अपनी योजना पर टिके रहना है और सही मौके पर उसका फायदा उठाना है। UAE टीम हाल के वर्षों में क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और वह अफगानिस्तान की तरह एशिया की टॉप टीमों में अपनी जगह बनाना चाहती है।
2022 के टी20 वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करना इस बात का संकेत है कि UAE टीम ने अपनी मेहनत से काफी प्रगति की है। इस बार भी वे अपने पुराने अनुभवों से सीखकर, टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करने की कोशिश में हैं।
वसीम कहते हैं, “हम इसे बड़ा मैच नहीं मान रहे हैं क्योंकि हमारे सामने सभी टीमें अच्छी हैं। हम सिर्फ अपने प्लान पर टिके रहेंगे और जो उस दिन करना होगा, वही करेंगे। बाकी नतीजा खेल पर निर्भर करता है।”
खिलाड़ियों पर नहीं, टीम रणनीति पर फोकस
कप्तान मुहम्मद वसीम का मानना है कि सिर्फ एक खिलाड़ी के लिए प्लान बनाना सही तरीका नहीं है। उन्होंने बताया कि UAE टीम ने पूरी विपक्षी टीम के 6-7 अहम बल्लेबाज़ों को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाई है।
उन्होंने साफ कहा, “हमने किसी एक खिलाड़ी के लिए अलग प्लान नहीं बनाया है। हम पूरी टीम के लिए तैयार हैं। जो गेंदबाज़ विकेट लेने में माहिर हैं, उनके सामने संभलकर खेलेंगे और जहां मौका मिलेगा, वहां आक्रामक रुख अपनाएंगे। अगर पिच स्पिन को मदद देती है, तो हमारे स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं।”
इससे साफ है कि UAE टीम मैच को संतुलित नज़रिए से देख रही है, जहां व्यक्तिगत प्रदर्शन के बजाय सामूहिक योगदान को महत्व दिया जा रहा है।
भारत के पास कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल जैसे कुशल स्पिन गेंदबाज़ हैं। लेकिन UAE टीम के कप्तान वसीम का मानना है कि अगर ओस पड़ती है तो स्पिनरों का असर कम हो सकता है।
उनके अनुसार, “जब ओस होती है, तो स्पिनर्स की गेंद ज्यादा टर्न नहीं करती। हालांकि ये मौसम और हालात पर निर्भर करता है। हमने यहां काफी क्रिकेट खेला है और हमें यहां की पिचों और परिस्थितियों की अच्छी समझ है। भले ही भारत और पाकिस्तान ने भी यहां काफी क्रिकेट खेला है, लेकिन ये हमारी होम ग्राउंड है। इसलिए हम इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे।”
UAE टीम इस बात को लेकर आत्मविश्वास से भरी हुई है कि घरेलू कंडीशन में खेलने का अनुभव उनके लिए फायदेमंद साबित होगा।
India और UAE की Teams
भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
UAE टीम: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहेब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।