Asia cup IND vs PAK : भारत को जीत के लिए 238 रन का लक्ष्य 

By Desk Team

Published on:

शोएब मालिक (78) के शानदार अर्धशतक और उनकी कप्तान सरफराज अहमद (44) के साथ चौथे विकेट के लिए 107 की साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर-4 मुकाबले में रविवार को सात विकेट पर 237 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 16वें ओवर तक अपने तीन विकेट मात्र 58 रन पर खो दिए थे लेकिन सरफराज और शानदार फॉर्म में खेल रहे पूर्व कप्तान मलिक ने शतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान को संभाल लिया। पिछले मैच में मैच विजयी अर्धशतक बनाने वाले मलिक ने लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका। मलिक ने 90 गेंदों पर 78 रन की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। सरफराज ने 66 गेंदों पर 44 रन में दो चौके लगाए। ओपनर फखर जमान ने 44 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 31 और आसिफ अली ने 21 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के सहारे 30 रन का योगदान दिया।

इमाम उल ह़क को लेग स्पिनर युजवेंद, चहल ने पगबाधा किया जबकि जमान को चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पगबाधा किया। बाबर आजम को रवींद, जडेजा ने अपने सीधे थ्रो पर रन आउट किया। इमाम उल ह़क ने 10 और आजम ने नौ रन बनाये। सरफराज और मलिक की साझेदारी को कुलदीप ने तोड़। कुलदीप ने सरफराज को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया। मलिक को जसप्रीत बुमराह ने विकेट के पीछे महेंद, सिंह धोनी के हाथों कैच करा दिया। आसिफ को चहल ने और शादाब खान को बुमराह ने बोल्ड किया। मोहम्मद नवाज 15 रन पर नाबाद रहे। बुमराह ने 29 रन पर दो विकेट, चहल ने 46 रन पर दो विकेट और कुलदीप ने 41 रन पर दो विकेट लिए। पिछले मैच में चार विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद, जडेजा इस बार 50 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए।