Mohsin Naqvi के Viral Video ने Asia Cup Trophy को लेकर भारत में मचाया हंगामा

By Anjali Maikhuri

Published on:

Asia Cup Controversy

Asia Cup Controversy: Asia Cup 2025 का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है; लगभग एक महीना हो गया है, लेकिन इस पर चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष Mohsin Naqvi अभी भी बार-बार यही बात दोहरा रहे हैं। उनका मानना ​​है कि ट्रॉफी भारतीय टीम के सदस्य को सौंप दी जानी चाहिए; बेहतर होगा कि समारोह दुबई में आयोजित किया जाए।

इस मामले पर जहाँ तक नज़र डाली जाए, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अभी भी नक़वी की माँगों को न मानने के अपने फैसले पर कायम है।

Asia Cup Controversy: सुर्खियों में Mohsin Naqvi

Asia Cup Controversy (Source : Social Media)

इसके बाद, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें Mohsin Naqvi. के बगल में खड़े एक व्यक्ति ने भारत के बारे में कुछ टिप्पणियाँ कीं।

वायरल वीडियो में, वो लोग Asia Cup विवाद और फ़ाइनल में भारत द्वारा पाकिस्तान को हराने के बाद ट्रॉफी वाली घटना के बारे में बात करते हुए सुने गए। उस व्यक्ति ने इस मामले में नक़वी के फ़ैसले की प्रशंसा की और भारतीय टीम की आलोचना की।

उसने कहा,

Mohsin Naqvi

“जब ये मैदान में खड़े थे और भारतीय टीम की ट्रॉफी नहीं ले रही थी, इन्हें सब्र का मुजाहिरा किया। खड़े रहे, खड़े रहे। वो चाहते थे कि अगर ये हट जाएंगे तो हम किसी और से ले लेंगे। लेकिन उनको नहीं पता था कि हमारे चेयरमैन वजीर-ए-दखला भी हैं। उन्होंने टीम को बाद में देशत गार्डन की तरह संभाल लिया, ट्रॉफी गाड़ी में रख के साथ ले आये।

Asia Cup Controversy 2025

Mohsin Naqvi (Source : Social Media)

English में जिसका अर्थ है,

“When he was standing on the ground and the Indian team was not taking the trophy, he demonstrated patience. He kept standing, kept standing. They (the Indian team) wanted that if he moved aside, they would take it from someone else. But they did not know that our chairman is also the Wajir-e-Dakhla (Interior Minister). He then handled the team like dehsat gardon (terrorists), kept the trophy in the car, and took it away with him. Now, the whole of India is chasing the trophy.”

चाहे कुछ भी हो, पाकिस्तान किसी न किसी मामले में भारत से सुर्खियां बटोरता रहता है, लेकिन वे अपने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं।

Also Read: दो बार जीरो पर आउट होना कोई बड़ी बात नहीं है: Kohli के Duck पर बोले Sunil Gavaskar

Exit mobile version