Asia Cup के हीरो Abhishek Sharma की ODI टीम में एंट्री तय? Australia दौरे पर मिल सकता है मौका

By Juhi Singh

Published on:

टी20I क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज बन चुके अभिषेक शर्मा अब जल्द ही वनडे फॉर्मेट में भी कदम रख सकते हैं। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी विस्फोटक पारी ने सबका ध्यान खींचा है और इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम में जगह मिल सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर सेलेक्शन कमेटी इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी अभिषेक को वनडे टीम में मौका देने के पक्ष में बताए जा रहे हैं। भारत को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और 5 टी20I मैच खेलने हैं, जिनमें वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी।

एशिया कप में लाजवाब प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 4 मैचों में 173 रन बनाए हैं, वो भी 208.43 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में उन्होंने शुभमन गिल के साथ सिर्फ 9.5 ओवर में 105 रन जोड़कर भारत को शानदार जीत दिलाई थी।
अभिषेक का घरेलू रिकॉर्ड भी बेहतरीन है। उन्होंने 61 लिस्ट ए मैचों में 2014 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 35.33 और स्ट्राइक रेट 99.21 का रहा है। साथ ही, बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने गेंदबाजी में भी 38 विकेट झटके हैं। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें एक पावर-पैक विकल्प के तौर पर देख रहा है।

सेलेक्शन में सबसे बड़ा सवाल: किसकी होगी छुट्टी?

अभिषेक शर्मा को वनडे टीम में शामिल करने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि टीम से बाहर कौन होगा? शुभमन गिल इस वक्त भारत के नंबर-1 ओपनर हैं। अगर अभिषेक उनके साथ पारी की शुरुआत करते हैं तो कप्तान रोहित शर्मा का भविष्य वनडे फॉर्मेट में सवालों के घेरे में आ सकता है। साथ ही, यशस्वी जायसवाल का क्या होगा? उन्होंने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में वनडे डेब्यू किया था और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें अभी भी उनसे जुड़ी हुई हैं।
भारत को साल 2027 में होने वाले अगले वनडे वर्ल्ड कप से पहले करीब 27 वनडे मैच खेलने हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स को पहले से ही ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर रणनीति बनानी होगी। अगर अभिषेक शर्मा को टीम में जगह मिलती है तो इसका सीधा असर बड़े नामों पर पड़ सकता है।

Also Read: ऑस्ट्रेलिया 14 साल के Vaibhav का एक और कारनामा, बना दिया अनोखा World Record