Asia Cup 2025: क्या Kuldeep Yadav फिर रहेंगे बेंच पर? पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

क्या Kuldeep Yadav फिर रहेंगे बेंच पर? पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
Kuldeep Yadav
क्या Kuldeep Yadav फिर रहेंगे बेंच पर? पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान Source: Social Media
Published on

टीम इंडिया के स्टार बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव इस वक्त चर्चा में हैं, लेकिन वजह उनके विकेट नहीं बल्कि टीम में उनकी जगह को लेकर उठ रहे सवाल हैं। इंग्लैंड दौरे पर उन्हें एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला और अब पूर्व भारतीय स्पिनर मनिंदर सिंह का मानना है कि एशिया कप 2025 में भी कुलदीप को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है। कुलदीप यादव का भारतीय क्रिकेट में उदय साल 2014 में हुआ जब उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट से अपनी पहचान बनाई। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद 2017 में उन्होंने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20I) में डेब्यू किया। बीते 8 सालों में कुलदीप कई मौकों पर मैच विनर साबित हुए।

2024 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 3/19 का शानदार प्रदर्शन कर भारत को फाइनल में पहुंचाने में मदद की। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रचिन रवींद्र और केन विलियमसन को जल्दी आउट कर भारत की जीत की नींव रखी। 2024 इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (4-1) की सफलता में भी उनका रोल अहम रहा। यानी आंकड़े साफ बताती हैं कि कुलदीप बड़े मंचों पर टीम इंडिया के लिए बार-बार ट्रम्प कार्ड बनकर उभरे हैं।

मनिंदर सिंह ने कहा "अगर इंग्लैंड दौरे पर कुलदीप को मौका मिलता तो भारत सीरीज 3-1 से जीत सकता था। लेकिन मुझे शक है कि एशिया कप में भी उन्हें मौका मिलेगा। अगर भारत दो स्पिनर के साथ उतरा तो अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती टीम का हिस्सा होंगे। मनिंदर के मुताबिक अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती टीम को एक्स-फैक्टर प्रदान कर सकते हैं। अक्षर बैट-बॉल दोनों से योगदान देते हैं जबकि वरुण मिस्ट्री स्पिन के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि कुलदीप को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com