
टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। लेकिन इस ऐलान के बाद सबसे ज़्यादा चर्चा जिस नाम की हो रही है, वो है श्रेयस अय्यर। हाल के समय में बल्ले से लगातार रन बनाने के बावजूद अय्यर को न तो मेन स्क्वॉड में जगह मिली और न ही स्टैंडबाय खिलाड़ियों में। यह फैसला क्रिकेट फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं।2025 का आईपीएल अय्यर के लिए सुनहरा रहा। पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया। इस दौरान उनके बल्ले से 17 मैचों में 604 रन (औसत 50.33) निकले। वह पंजाब के लिए सिर्फ कप्तान नहीं, बल्कि टीम की रन मशीन साबित हुए।
यही नहीं, इसी साल दुबई में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी अय्यर का प्रदर्शन लाजवाब रहा। भारत के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए और खिताब जीतने में अहम योगदान दिया। संयोग देखिए, एशिया कप भी दुबई में होना है, फिर भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। यही बात फैंस को सबसे ज़्यादा खल रही है।
अजीत आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रेयस अय्यर टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं। इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। श्रेयस को अपने मौके का इंतजार करना होगा। यह बयान साफ करता है कि यह निर्णय रणनीतिक कारणों से लिया गया है, लेकिन सवाल यह है कि जब कोई खिलाड़ी लगातार रन बना रहा हो, कप्तानी में टीम को फाइनल तक ले जा रहा हो, तो उसे ‘रणनीति’ के नाम पर बाहर करना कितना सही है?श्रेयस अय्यर अब तक भारत के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और 1104 रन बना चुके हैं। लेकिन उनका आखिरी मैच 2023 में आया था। इसके बाद से वह लगातार वापसी की कोशिश कर रहे हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहे और अब एशिया कप 2025 से भी।