Asia Cup 2025: Press Conference में Surya के जवाब ने किया सबको Shock

सूर्यकुमार का जवाब बना चर्चा का विषय
Suryakumar Yadav
Suryakumar YadavImage Source: Social media
Published on

एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जिसमें भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा समेत आठ टीमों के कप्तान शामिल हुए। इस टूर्नामेंट में भारत को फेवरेट माना जा रहा है क्योंकि टीम ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था।

लेकिन जब सूर्यकुमार और सलमान से यह सवाल पूछा गया कि क्या भारत को बाकी टीमों से काफी आगे का फेवरेट माना जा रहा है, तो सूर्यकुमार का जवाब सबको हैरान कर गया। उन्होंने तुरंत कहा, “किसने बोला?”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा,

“किसने बोला? मैंने तो नहीं सुना। अगर आपकी तैयारी अच्छी होती है तो मैदान में उतरते वक्त कॉन्फिडेंस भी रहता है। हां, हम थोड़े समय बाद खेल रहे हैं लेकिन हम यहां 3-4 दिन पहले ही आ गए थे। टीम के साथ अच्छा टाइम बिताया है और इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है।”

उनका यह बयान दिखाता है कि टीम इंडिया फिलहाल ज्यादा दवाब नहीं ले रही और पॉजिटिव सोच के साथ एशिया कप में उतरने जा रही है।

Press Conference Asia Cup
Press Conference Asia Cup Image Source: Social Media

पाकिस्तान कप्तान सलमान अली का जवाब

जब पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा से यही सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत संतुलित जवाब दिया।

“टी20 क्रिकेट में मुझे नहीं लगता कोई फेवरेट होता है। एक दिन में अगर आप अच्छा खेलते हैं तो आप जीत सकते हैं। यह फास्ट गेम है और सिर्फ कुछ ओवर गेम बदल सकते हैं,” सलमान ने कहा।

पाकिस्तान ने हाल ही में यूएई और अफगानिस्तान के साथ एक ट्राई सीरीज़ खेली थी, जिसमें वो विजेता रहे। इस सीरीज़ से पहले सलमान ने कहा था कि अगर पाकिस्तान एशिया कप नहीं जीत पाता, तो ट्राई सीरीज़ जीतने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे इस बयान पर सवाल हुआ तो उन्होंने शांति से जवाब दिया –

“AFG और UAE के खिलाफ ट्राई-सीरीज़ हमारी एशिया कप की तैयारी थी। हमें वो सीरीज़ जीतनी ही थी। अगर नहीं भी जीतते, तब भी यहां आकर एशिया कप जीतना ज़रूरी था।”

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com