
एशिया कप 2025 का ग्रुप स्टेज अब खत्म हो चुका है और टूर्नामेंट का असली मज़ा सुपर-4 राउंड में शुरू होने वाला है। इस बार शुरुआत में आठ टीमें मैदान में उतरी थीं, लेकिन अब खिताब की दौड़ में सिर्फ चार टीमें बची हैं। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका। इन चारों टीमों के बीच अब 20 से 26 सितंबर तक सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे और इसके बाद 28 सितंबर को दुबई में भव्य फाइनल होगा।
भारत के लिए यह सुपर-4 चरण बेहद खास और रोमांचक रहने वाला है क्योंकि टीम इंडिया को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से एक बार फिर भिड़ना है। यह मुकाबला 21 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा, जिस पर पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें टिकी रहेंगी। इसके बाद भारतीय टीम 24 सितंबर को अबू धाबी में बांग्लादेश से भिड़ेगी और फिर 26 सितंबर को दुबई में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी सुपर-4 मैच खेलेगी। सुपर-4 के अन्य मुकाबलों में 20 सितंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका आमने-सामने होंगे। इसके बाद 23 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। 25 सितंबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी। इस तरह लगातार हाई-वोल्टेज मैचों से यह चरण दर्शकों को भरपूर रोमांच देगा।
इस पूरे दौर में दुबई और अबू धाबी दोनों शहर क्रिकेट के सबसे बड़े दंगल की मेज़बानी करेंगे। हर टीम के लिए यह चरण बेहद अहम होगा क्योंकि केवल लगातार अच्छा प्रदर्शन ही उन्हें फाइनल तक पहुंचा पाएगा। भारतीय टीम फिलहाल शानदार लय में है और फैंस को उम्मीद है कि सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में यह टीम सुपर-4 में भी अपना दबदबा बनाए रखेगी और खिताब की ओर मजबूती से कदम बढ़ाएगी।