Asia Cup 2025 Super-4: India vs Pakistan कैसी होगी Team India की Playing XI?

By Juhi Singh

Published on:

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत एक बार फिर से क्रिकेट फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाली है। सुपर-4 स्टेज का ये मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा और फाइनल की रेस के लिहाज़ से बेहद अहम रहने वाला है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे? भारतीय टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में ओमान के खिलाफ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया था। उस मैच में टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया था। लेकिन अब उम्मीद यही है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के खिलाफ दोनों सीनियर खिलाड़ी एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे। ऐसे में अर्शदीप और हर्षित को बाहर बैठना पड़ सकता है।

टीम इंडिया की ओपनिंग एक बार फिर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल करेंगे। दोनों बल्लेबाज टूर्नामेंट में शानदार लय में दिखे हैं और तेज़ शुरुआत दिलाने का दम रखते हैं। तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरेंगे, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से मैच का रुख बदल सकते हैं। उनके बाद तिलक वर्मा, संजू सैमसन, और फिर ऑलराउंडर्स हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल टीम की बल्लेबाज़ी को मजबूती देंगे। गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो टीम इंडिया में एक बार फिर दो स्पेशलिस्ट स्पिनर्स नजर आएंगे वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव। वहीं तेज़ गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह। बुमराह को तेज़ी और सटीकता में सहयोग देंगे ऑलराउंडर्स हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे।

संभावित भारतीय प्लेइंग XI (पाकिस्तान के खिलाफ)

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

Exit mobile version