Asia Cup 2025: India vs UAE मुकाबले से पहले Dubai की Pitch Report और Head-to-Head रिकॉर्ड

By Juhi Singh

Published on:

एशिया कप 2025 का आगाज़ हो चुका है और भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी। यह मुकाबला यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि दुबई की पिच का मिज़ाज कैसा होगा। क्या यहां रन बरसेंगे या गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलेगा? दुबई की पिच हमेशा से बैलेंस्ड मानी जाती है, जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को पिच से उछाल और स्विंग मिल सकता है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच थोड़ी धीमी होगी और स्पिनर्स को टर्न मिलने लगेगा।

बल्लेबाजों को शुरुआत में संभलकर खेलना होगा, लेकिन एक बार सेट हो जाने पर यहां बड़े शॉट्स खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। गर्मी की वजह से इस बार मैच के समय में भी बदलाव किया गया है। मुकाबला अब रात 8 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 7:30 बजे होगा। भारत ने यहां चैंपियंस ट्रॉफी में भी मैच खेले थे। तब टीम को इस्तेमाल की हुई पिच मिली थी जो स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हुई थी। इतना ही नहीं, भारत ने उस समय एक मैच में चार स्पिनर्स खिलाए थे और यह फैसला सफल रहा था। यानी इस बार भी पिच धीरे-धीरे स्पिनर्स का साथ दे सकती है।

भारत बनाम यूएई हेड-टू-हेड

अब तक भारत और यूएई के बीच बहुत कम इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं। टी20 इंटरनेशनल: भारत और यूएई आमने-सामने सिर्फ 1 बार हुए हैं। यह मैच 2016 एशिया कप में हुआ था, जिसे भारत ने 9 विकेट से जीता था। वनडे इंटरनेशनल: दोनों टीमों के बीच अब तक 3 वनडे मैच खेले गए हैं और सभी भारत ने अपने नाम किए हैं। टी20 विश्व कप 2024 के बाद से भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने अपने पिछले 24 टी20 इंटरनेशनल में से 21 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 में हार का सामना किया है। यह आंकड़े बताते हैं कि भारत फॉर्म में है और यूएई के सामने उसके लिए कड़ी चुनौती पेश करने वाला है।

क्या होगी भारत की संभावित प्लेइंग 11: शुबमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव

Exit mobile version