Asia Cup 2025: India और Pakistan भिड़ंत से पहले Basit Ali का बड़ा बयान

India और Pakistan भिड़ंत से पहले Basit Ali का बड़ा बयान
Basit Ali
India और Pakistan भिड़ंत से पहले Basit Ali का बड़ा बयानSource: Social Media
Published on

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद क्रिकेट प्रेमियों को एक और बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, जब भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को दुबई में आमने-सामने होंगे। एशिया कप 2025 के तहत होने वाला ये T20I मैच हर फैन के लिए रोमांच से भरा होगा। हालांकि, इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। दरअसल, बासित अली ने एक यूट्यूब शो ‘गेम प्लान’ में कहा एक मज़ाक अभी और होगा जब 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मैच होगा। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की कार्यप्रणाली और खिलाड़ियों को दिए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को भी “मज़ाक” करार दिया। इस शो में उनके साथ पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल भी मौजूद थे।

यह पहला मौका नहीं है जब बासित अली ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवादित टिप्पणी की हो। इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि “मैं दुआ करता हूं कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक-दूसरे से खेलने से इनकार कर दें, जैसे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में हुआ था। अगर ऐसा नहीं होता है तो भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान को बुरी तरह हराएंगे। स्पष्ट है कि बासित अली PCB की नीतियों और खिलाड़ियों के साथ किए जा रहे व्यवहार से खासे नाराज़ नज़र आ रहे हैं।

एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल और ग्रुप

एशिया कप की शुरुआत : 9 सितंबर से दुबई में

ग्रुप A : भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान

ग्रुप B : अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग

भारत का पहला मैच : 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ

भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला : 14 सितंबर, दुबई

फाइनल मैच : 28 सितंबर, दुबई

भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिससे यह तय है कि दोनों टीमें कम से कम एक बार आमने-सामने ज़रूर होंगी। अगर दोनों सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचते हैं तो फैंस को इस “हाई-वोल्टेज क्लैश” का डबल मज़ा मिल सकता है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com