कप्तान Sarfraz Ahmed ने कहा एशिया कप में टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से उड़ी नींद

By Desk Team

Published on:

एशिया कप 2018 में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन ने कप्तान Sarfraz Ahmed की रातों की नींद उड़ा दी है। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सरफराज ने खुलासा किया है कि उन्हें इस टूर्नामेंट के दौरान छह रातों से नींद नहीं आ रही है।

बुधवार को अबु धाबी में पाकिस्तान सुपर फोर में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में करो या मरो में फाइनल मैच में जाने के लिए नाकाम रहे। वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच हार गए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

भारत और बांग्लादेश भिड़ेगा फाइनल में

बता दें कि एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश की भिड़त पिछले चैंपियन भारत से होगी। भारत के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पिछले दोनों मैचों में आठ और नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान सरफाराज ने कहा है कि कप्तानी के दबाव और रन नहीं बनाने की वजह से उनकी कई रातों की नींद खराब हो गई है।

हार के बाद Sarfraz Ahmed ने कही यह बात

Sarfraz Ahmed ने कहा , देखिये, कप्तानी का दबाव हमेशा होता है। पाकिस्तानी कप्तान, चाहे वे कोई भी हों, उन पर हमेशा दबाव होता है। जब आप प्रदर्शन नहीं कर रहे हों और टीम हार रही हो तो अधिक दबाव होता है। सच्चाई यह है कि अगर मैं कहूंगा कि मैं पिछली छह रात से नहीं सोया तो कोई मेरा विश्वास नहीं करेगा लेकिन यह जीवन का हिस्सा है।

पाकिस्तान का रहा खराब प्रदर्शन

एशिया कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन इस बार बेहद खराब रहा। युवा खिलाड़ियों से सजी ये टीम नए जोश के साथ टूर्नामेंट में उतरी थी। बाबर आजम और फखर जमान जैसे बल्लेबाजों पर सबकी निगाहें थी, लेकिन बाकी खिलाड़ियों की तरह ये दोनों भी फीके साबित हुए।

कप्तान Sarfraz Ahmed भी बल्ले की चमक नहीं बिखेर पाए। भारत ने दोनों मैचों में पाकिस्तान को करारी मात दी। सेमीफाइनल में कमतर बांग्लादेश से हारकर पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाने से चूक गया जहां उसकी भिड़ंत भारत से तय मानी जा रही थी।

Exit mobile version