किंग्स इलेवन का कप्तान बनने पर अश्विन का बड़ा बयान, युवराज और गेल को लेकर कही ये बात

By Desk Team

Published on:

आईपीएल में अपने खेल से फैंस का दिल जीतने वाले कई खिलाड़ियों को इंडियन क्रिकेट टीम में खेलने का अवसर मिलता है। वहीं अनुभवी ऑफ स्पनिर रविचंद्रन अश्विन का इस मामले में कुछ और ही कहना है। अश्विन का कहना है कि वह आईपीएल की तर्ज पर भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी पर भरोसा नहीं करते। पिछले साल पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेलने वाले अश्विन को आईपीएल सीजन-11 में किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान बनाया गया है और वो पूरी तरह से अपना ध्यान इस वक्त इस जिम्मेदारी को निभाने पर लगा रहे हैं।

अश्विन को युवराज और एरोन फिंच जैसे खिलाडि़यों की मौजूदगी में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी सौंपी गई। अश्विन इस वक्त ऑलराउंडर जडेजा के साथ ही भारतीय वनडे और टी 20 टीम से बाहर चल रहे हैं। अश्विन ने भारत के लिए जुलाई 2017 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।

अश्विन ने कहा कि मैं आइपीएल के जरिए भारतीय टीम में वापसी का ख्वाब नहीं देख रहा। मैं इस बार भी आइपीएल में उसी तरह खेलने जा रहा हूं जैसा कि हर बार जाता हूं। आइपीएल के इस सीजन में मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है और मैं इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। इसके अलावा मैं किसी और चीजों के बारे में नहीं सोच रहा हूं।

आइपीएल में अश्विन पहली बार कप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे। कप्तान के तौर पर उनके लिए काफी चुनौतियां सामने आने वाली हैं जिसमें टीम कांबिनेशन सबसे अहम रहेगा इसके अलावा अश्विन के लिए टीम में मौजूद सीनियर क्रिकेटर्स के साथ डील करना भी बड़ी चुनौती होगी।

युवराज सिंह के बारे में अश्विन ने कहा कि वो निश्चित तौर पर अंतिम ग्यारह में होंगे। हालांकि ये भी देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट किस तरह से क्रिस गेल का इस्तेमाल करती है जबकि टीम में इन फॉर्म ओपनर फिंच और मयंक अग्रवाल मौजूद हैं। इसके अलावा लोकेश राहुल भी ओपनर बल्लेबाज हैं जो पंजाब के लिए ओपन कर सकते हैं। कप्तानी के बारे में अश्विन ने कहा कि वो लंबे समय से टॉप लेवल पर क्रिकेट खेल रहे हैं। मुझे हमेशा ऐसा लगता था कि मैं कप्तानी कर सकता हूं ये मेरे लिए काफी चुनौतीभरा सफर होगा।

अश्विन ने भारत के लिए 57 टेस्ट, 111 वनडे और 46 टी 20 मैच खेले हैं लेकिन वो अभी भी क्रिकेट से स्टुडेंट ही हैं और यही वजह है कि वो अफगानिस्तान के 16 वर्षीय गेंदबाज मुजीब जरदान से भी सीखना चाहते हैं। अश्विन ने कहा कि मैंने जरदान के बारे में काफी कुछ सुना है। मैं उनके साथ गेंदबाजी करने को लेकर काफी उत्सुक हूं और आशा करता हूं कि उनसे एक या दो ट्रिक तो जरूर सीखूंगा।

अश्विन ने कहा कि चेन्नई के लिए इतने वर्षों तक खेलना काफी स्पेशल था। अब मैं चेन्नई में एक विरोधी टीम के कप्तान के तौर पर खेलने जाउंगा और आशा करता हूं कि वहां के क्रिकेट फैंस मुझे जरूर सपोर्ट करेंगे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।