Ashes 2025 3rd Test: Australia ने Ashes Series में एक बार फिर अपना दबदबा दिखाया है। सिर्फ 11 दिनों के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की ऐसी बढ़त बना ली है, जिसे अब बदला नहीं जा सकता। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ में शुरुआती तीन मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने यह साफ कर दिया कि इस बार भी एशेज उसी के पास रहने वाली है। यह पिछले 100 सालों में सबसे कम समय में तय होने वाली एशेज सीरीज़ में से एक बन गई है।
Ashes 2025 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया की मजबूत जीत और इंग्लैंड नाकाम की कोशिश

पर्थ और ब्रिसबेन में पहले ही आरामदायक जीत हासिल करने के बाद तीसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह हावी रहा। इंग्लैंड ने आखिरी दिन 207 रन पर 6 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। उस समय जीत बहुत मुश्किल लग रही थी, लेकिन फिर भी इंग्लैंड के कुछ बल्लेबाज़ों ने लड़ने की कोशिश की।
Jamie Smith ने 60 रन बनाए, विल जैक्स ने 47 रन जोड़े और ब्रायडन कार्से आखिर तक डटे रहे। इन खिलाड़ियों की वजह से इंग्लैंड के फैंस को थोड़ी उम्मीद जरूर मिली। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट ले लिए और मैच को पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में कर दिया। आखिर में स्कॉट बोलैंड ने आखिरी विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी 352 रनों पर खत्म कर दी। इंग्लैंड को जीत के लिए 435 रन चाहिए थे, जो टेस्ट क्रिकेट में लगभग नामुमकिन था।

ऑस्ट्रेलिया की जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि टीम पूरे सीरीज़ में कई मुश्किलों से गुज़री। कप्तान पैट कमिंस पहले दो टेस्ट चोट की वजह से नहीं खेल पाए। तेज गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड पूरी सीरीज़ में बाहर रहे। स्टीव स्मिथ भी एक टेस्ट में बीमार होने की वजह से नहीं खेल सके। इसके बावजूद टीम का प्रदर्शन कमजोर नहीं पड़ा।
Ashes 2025 3rd Test: England पर उठे सवाल

इस करारी हार के बाद इंग्लैंड की टीम पर कई सवाल उठने लगे हैं। कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम की जो आक्रामक खेलने की सोच है, जिसे लोग “बैज़बॉल” कहते हैं, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कामयाब नहीं हो पाई। खुद स्टोक्स ने माना कि टीम का सपना टूट गया है और सभी खिलाड़ी काफी दुखी हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अभी दो टेस्ट बाकी हैं और टीम हार नहीं मानेगी।
ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दिन एक और झटका तब लगा जब स्पिनर नाथन लायन फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए। उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया और आगे के मैचों में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। फिर भी ऑस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है।
2017 में इंग्लैंड से एशेज वापस जीतने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया लगातार चौथी बार इस सीरीज़ को अपने पास रखने में सफल रहा है। कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि यह उनके लिए बहुत खास पल है और वह इस सीरीज़ के बारे में लंबे समय से सोच रहे थे।
Also Read: Shubman Gill को क्यों नहीं मिली T20 WC टीम में जगह? जानिए Selectors का Explanation






