सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर कुछ दिनों से अपने परिवार को लेकर काफी परेशानियों से गुजर रहे हैं। आपको बता दे कि मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा के साथ धमकी और छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को अगवा करने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह सारा को बार-बार फोन कर परेशान और अगवा करने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने आरोपी देवकुमार मैती को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर से गिरफ्तार किया है ।

बताया जा रहा है कि देव कुमार मैती नाम का यह शख्स बार-बार सारा को फोन कर उन्हें परेशान किया करता था। वह उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी करता था।

इस मामले को लेकर सचिन तेंदुलकर के परिवार ने मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके साथ पुलिस जांच- पड़ताल में जुटी और फोन टावर के लोकेशन को ट्रैक करते हुए रविवार को देव कुमार को पश्चिम बंगाल के ईस्ट मेदिनापुर स्थित महिसाडोल इलाके से गिरफ्तार कर ली। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी देव कुमार मैती पेशे से आर्टिस्ट है। उसका दावा है कि वह सारा तेंदुलकर से ‘प्यार करता है और उनसे शादी करना चाहता है।

पुलिस के बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कुछ महीने पहले वह किसी काम से मुंबई आया था। तभी उसे सारा तेंदुलकर का नंबर मिला और वह सारा को फोन करने लगा।

वहीं , युवक के परिवार वालों का कहना है कि युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है। पुलिस अब उसका मेडिकल टेस्ट करवाएगी ताकि उसके मानसिक स्थिति का पता चल सके। परिवार वालों का कहना है कि मैती का 8 साल से इलाज चल रहा है।

आपको बता दे कि लंबे समय से एक युवक उसे बार-बार फोन करके परेशान कर रहा है। वह उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग करता है। पुलिस ने बताया कि सारा की शिकायत पर काम किया जा रहा था।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Exit mobile version