अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी की स्पीड सुन कर उड़ जाएंगे होश

By Desk Team

Published on:

भारतीय किक्रेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी एक बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं। आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि अर्जुन भी अपने पापा सचिन तेंदुलकर की तरह ही विपरीत बाएं हाथ के गेंदबाज और बल्लेबाज हैं।

बता दें कि अर्जुन 17 वर्ष के युवा तेज गेंदबाज और बल्लेबाज हैं। उन्होंने हाल में ही इंग्लैंड टीम के आक्रामक बल्लेबाज जॉनी बैरस्टो को, लॉर्ड्स के मैदान पर अपनी घातक गेंदबाजी से चोटिल कर दिया था। जॉनी बैरस्टो को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है वह जल्द ही अपनी टीम की तरफ से खेलेंगे।

अर्जुन तेंदुलकर ने कुछ समय पहले महिला विश्वकप के फाइनल से पहले भारतीय महिला टीम को अपनी गेंदबाजी से रिहर्सल करवाते हुए नजर आएं थे। उस वक्त अर्जुन की गेंदों की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

वहां पर सभी मौजूद खिलाडिय़ों ने अर्जुन की गेंदबाजी की बहुत प्रशंसा की थी। यह कोई पहली बार नहीं जब अर्जुन की गेंदबाजी की किसी ने तारीफ की हो इससे पहले भी ऑस्टे्रलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने भी अजुर्न की बहुत प्रशंसा की थी।

ग्लेन मैकग्राथ ने कहा कि वह अर्जुन को जल्द ही भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी करते देखना का सपना पूरा करना चाहते हैं।