अर्जुन तेंदुलकर ने लिया अपने पापा सचिन तेंदुलकर के कहने पर बड़ा फैसला, टी-20 लीग से वापस लिया नाम

By Desk Team

Published on:

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट के लिए कड़ी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई टी-20 लीग के लिए अपना नाम वापिस ले लिया है।

यह फैसला उन्होंने अपने पिता सचिन तेंदुलकर से पुछ कर ही लिया है। सचिन मुंबई-20 लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं। अर्जुन ने अपना नाम यह कह कर वापिस लिया कि वह इस टूर्नामेंट के लिए तैयार नहीं हैं।

मुंबई टी-20 लीग 11 से 21 मार्च तक चलेगी। अचानक इस तरह अर्जुन का लीग में नाम वापिस लेने से लोगों को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल अर्जुन अपने क्रिकेटिंग स्किल्स पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उनके प्रदर्शन में भी काफी सुधार हुआ है लेकिन पिछले साल अर्जुन लंबे समय तक इंजरी से परेशान रहे थे ऐसे में पापा सचिन नहीं चाहते हैं कि अर्जुन फिर से चोटिल होकर क्रिकेट से दूर हो जाए।

इस टी-20 लीग के लॉन्च के मौके पर सचिन ने कहा था कि इससे राज्य के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

टी-20 लीग के आयोजकों की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ गई है क्योकि मुंबई के स्टार प्लेयर्स श्रीलंका में खेली जाने वाली टी-20 ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ हैं जबकि कुछ अन्य इरानी ट्रॉफी की तैयारी में लगे हुए हैं।

ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर के नाम वापस लेने से आयोजकों को डर सता रहा है कि टूर्नामेंट का रंग कहीं फीका ना पड़ जाए।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।