कोलंबो : महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अंडर-19 के लिये पदार्पण करते हुये श्रीलंका अंडर-19 टीम के खिलाफ पहले युवा टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को एक विकेट हासिल किया जबकि हर्ष त्यागी और आयुष बदौनी ने 4-4 विकेट झटके। भारत ने श्रीलंकाई टीम को 244 रन पर समेटने के बाद पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट खोकर 92 रन बना लिये हैं।
कप्तान अनुज रावत ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुये मात्र 59 गेंदों पर 63 रन में आठ चौके और दो छक्के उड़ाये लेकिन वह दिन के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गये जिसके बाद दिन का खेल समाप्त हो गया। अधर्व ताइदे 42 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत अभी श्रीलंका के स्कोर से 152 रन पीछे है। भारत और श्रीलंका अंडर-19 टीमों के बीच इस मुकाबले में सभी नजरें सचिन के बेटे अर्जुन पर टिकी हुई थीं कि वह इस मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
बायें हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज अर्जुन ने अपने करियर की शुरूआत में पहला विकेट हासिल किया लेकिन इसके बाद उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली। 18 साल के अर्जुन ने कामिल मिशारा को पगबाधा आउट कर अपना पहला विकेट हासिल किया। उन्होंने 11 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया। बायें हाथ के स्पिनर दिल्ली के हर्ष त्यागी ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुये 26 ओवर में 92 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये। उन्होंने श्रीलंकाई टीम के शीर्ष क्रम के छह बल्लेबाजों में से चार को पवेलियन भेजा।
आयुष बदौनी ने 9.3 ओवर में मात्र 24 रन देकर चार विकेट लिये और श्रीलंकाई पारी को 70.3 ओवर में 244 रन पर समेट दिया। मोहित जांगड़ को एक विकेट हासिल हुआ। श्रीलंकाई टीम की ओर से पासिंदू सूरियाबंदारा ने सर्वाधिक 69 रन बनाये। कप्तान निपुन धनंजय, निशांत मदुष्का और एसटी मेंडिस ने 39-39 रन बनाये।







