Arjun Tendulkar Engagement: Arjun Tendulkar ने शुरू की ज़िंदगी की नई पारी

Arjun Tendulkar ने शुरू की ज़िंदगी की नई पारी
Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar ने शुरू की ज़िंदगी की नई पारीSource: Social Media
Published on

भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे और युवा क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर ने मैदान के बाहर अपनी ज़िंदगी का एक नया अध्याय शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन ने मुंबई के मशहूर कारोबारी रवि घई की पोती सानिया चंडोक से सगाई कर ली है। घई परिवार का होटल और फूड इंडस्ट्री में बड़ा नाम है। हालांकि, इस सगाई को लेकर अभी तक न तो तेंदुलकर परिवार और न ही घई परिवार ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है।जानकारी के अनुसार, यह सगाई मुंबई में एक निजी और बेहद सादे समारोह में हुई, जिसमें सिर्फ दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए।

इस खास मौके पर अर्जुन की मां अंजली तेंदुलकर बेहद खुश नज़र आईं, वहीं अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर ने भी परिवार और दोस्तों के साथ इस पल का आनंद लिया। दिलचस्प बात यह है कि सानिया, अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर की भी काफी करीबी दोस्त हैं। सानिया चंडोक का परिवार भारत के हॉस्पिटैलिटी और फूड सेक्टर में लंबे समय से सक्रिय है। वे मुंबई के इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और मशहूर लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी के मालिक हैं। सानिया का लाइफस्टाइल और प्रोफेशनल बैकग्राउंड दोनों ही हाई-प्रोफाइल हैं, जिससे उनका नाम अक्सर सोशल सर्कल में सुर्खियों में रहता है।

दूसरी ओर, अर्जुन तेंदुलकर इस समय अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। वह इस साल रणजी ट्रॉफी में गोवा की टीम से खेलते नज़र आएंगे। अर्जुन ने अब तक 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 33.51 की औसत से 37 विकेट और 23.13 की औसत से 532 रन बनाए हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम 18 मैचों में 25 विकेट और 102 रन दर्ज हैं, जबकि 24 टी20 मैचों में उन्होंने 27 विकेट और 119 रन अपने नाम किए हैं। IPL 2025 में अर्जुन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर रिटेन भी किए गए थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बावजूद, अर्जुन अपने खेल पर लगातार मेहनत कर रहे हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय क्रिकेट में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com