Indian team के इस दिग्गज बल्लेबाज़ को अर्जुन तेंदुलकर ने नेट्स में किया ‘क्लीन बोल्ड’

By Desk Team

Published on:

Indian team के युवा बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शतक लगाया है उसके बाद से वह इंग्लैंड दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया था जिसमें केएल राहुल स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ परेशान दिखाई दिए थे।

अर्जुन तेंदुलकर ने नेट्स में Indian team के इस दिग्गज को किया क्लीन बोल्ड

केएल राहुल की मुश्किलों कम होती नहीं दिखाई दे रही हैं। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले केएल राहुल नेट्स में प्रैक्टीस कर रहे थे तब ही सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने केएल राहुल को नेट्स में क्लीन बोल्ड कर दिया है।

Indian team पहला मैच महज 31 रनों से हार गई

Indian team एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 31 रनों से हार गई थी। लेकिन भारतीय टीम में लॉर्ड्स में जमकर पसीना बहाया है। इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज सैम कुरान ने पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। इसके लिए भारतीय टीम ने नेट्स में बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर की गेंदों पर बहुत अभ्यास किया है।

खबरों की मानें तो नेट्स अभ्यास के समय केएल राहुल अर्जुन तेंदुलकर की तेज गति की योर्कर को पढऩे में नाकाम रहे और वह बोल्ड हो गए। इसके बाद भारतीय टीम के बाकी खिलाडिय़ों ने अर्जुन तेंदुलकर की काफी प्रसंशा की।

लॉर्ड्स में केएल राहुल को ओपनिंग क्या करनी चाहिए?

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में लोकेश राहुल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए थे। केएल राहुल पहली पारी के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरान की गेंद पर 4 रन बनाकर बोल्ड हो गए थे। तो वहीं केएल राहुल दूसरी पारी में 13 रन बनाकर गैरजिम्मेदाराना तरीके से आउट हो गए थे।

लॉर्ड्स मैच में शिखर धवन की जगह खेलेंग चेतेश्वर पुजारा

Indian team को एजबेस्टन में 31 रनों की करारी हार के बाद टीम मैनेजमेंट शिखर धवन को टीम से बाहर करके चेतेश्वर पुजारा को प्लेइंग इलेवन में जगह देने का मन बना रही हैं। अगर ऐसा होता है तो केएल राहुल और मुरली विजय के साथ पारी की शुरूआत करते हुए दिखार्ई देंगे। तो वहीं चेतेश्वर पुजारा नंबर 3 नंबर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।

बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन बारिश के भेंट चढ़ गया है। जिसके बाद अब यह देखना अहम होगा कि खेल के दूसरे दिन भारतीय टीम के किन खिलाडिय़ों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है।

Exit mobile version