‘अनुष्का शर्मा’ ने एबी डीवीलीयर्स के सन्यास की घोषणा पर किया भावुक ट्वीट

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट प्रशंसको के लिए एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है। इस खबर को सुनकर बहुत से क्रिकेट प्रशंसको का दिल टूट जाएगा। आज हम जिस बड़ी खबर की बात कर रहें हैं वह मिस्टर 360 डिग्री से जुड़ी है। जी हां बता दें कि 360 डिग्री के नाम से पुरी दुनिया में मशहूर माने जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के ए बी डीवीलीयर्स ने क्रिकेट के सभी फोर्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। ए बी डीवीलीयर्स द्वारा लिए गए इस फैसले से यकीनन करोड़ो लोगों का दिल टूटा होगा।

ए बी डीवीलीयर्स विश्व क्रिकेट इतिहास के बहुत अच्छे बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए थे। तो वहीं इन्होंने वनडे क्रिकेट में 53.5 की औसत से 9577 रन बनाए थे।

ए बी डीवीलीयर्स ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्वीटर के माध्यम से दी है। ट्वीटर पर इन्होंने वीडियो पोस्ट की है जिसमें इन्होंने सन्यास की घोषणा के बारे में बताया है। इस बात से क्रिकेट के सभी प्रशंसक काफी परेशान होंगे। हालांकि डीवीलीयर्स ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल खेलने और ना खेलने के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है।

ए बी डीवीलीयर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे मैच और 78 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले है। इनका प्रदर्शन सभी फॉर्मेट में काफी शानदार रहा है।

दुनिया भर के क्रिकेटर और इनके प्रशंसको ने इन्हे संदेश भेजे है।ठीक इसी तरह आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी डीवीलीयर्स के लिए संदेश भेजा है।

अनुष्का शर्मा ने ट्वीट’ करते हुए कहा है कि हम जो भी अपने जीवन में जो भी सकरात्मक करते है उसका असर कहीं ना कहीं दूसरों के पर भी पड़ता है जिससे हमें तारीफ़ मिलती है।

आप ने दोनों ही चीजों को काफी शानदार तरीके से सम्भाला है पूरे सम्मान के साथ. आप को और डेनियला दोनों को आने वाले जीवन के लिए ढेर सारी शुभकामनायें।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ