भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज KL Rahul आजकल अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। आईपीएल 2018 में केएल राहुल ने 600 से ज्यादा रन बनाए थे और इसके अलावा राहुल ने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अद्र्धशतक भी लगाया था।
KL Rahul के समय में जूझ रहे थे खराब फॉर्म से
हालांकि KL Rahul की जिंदगी में एक ऐसा समय भी आया था जब वह खराब फॉर्म में चल रहे थे जिसकी वजह से वह बहुत परेशान रहते थे। उस समय केएल राहुल की मदद क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने की थी।
KL Rahul ने की अनुष्का और विराट की तारीफ
हाल ही में KL Rahul ने एक टीवी शो में इंटरव्यू दिया जिसमें वह पुराने दिन याद करते हुए विराट और अनुष्का शर्मा की खूब तारीफ की। राहुल ने बताया कि साल 2014-15 में जब इंडिया टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी तो उस टीम में राहुल भी गए थे।
KL Rahul ने बताया, “उस समय हम सब मेलबर्न में थे। हम ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रहे थे। इस सीरीज में मेरा प्रदर्शन साधारण रहा था। जिस कारण मैं काफी ज्यादा निराश था। इस दौरान अनुष्का मेरे रूम में आई और उन्होंने मुझे अपने और कोहली के साथ डिनर पर चलने को कहा। कोहली-अनुष्का को मालूम था मैं काफी ज्यादा दुखी हूँ।”
उस समय मेरी मदद अनुष्का औैर विराट की थी
KL Rahul ने बताया, “मुझे उन्होंने समझाया कि कैसे इन सब परिस्तिथि से बाहर आया जाता है। उन्होंने मेरा काफी ख्याल रखा और मुझे बताया कि मैं यहाँ इस समय अकेला नही हूँ।”
अंत में राहुल ने बताया, कि “वो नए साल की शाम की थी और दोनों ने मेरे साथ ही पूरी रात बिताई। उनके साथ होने से मेरे अंदर काफी आत्मविश्वास बढ़ा।”
इंग्लैंड दौरे पर भी KL Rahul से है अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
KL Rahul का आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन होने की वजह से उन्हें टीम इंडिया दोबारा एक ओर मौका दिया है। इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल को भी टीम में जगह मिली है। उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है। अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भी राहुल ने अद्र्धशतक जड़कर अपनी अच्छी फॉर्म के संकेत दे दिए हैं।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे