अनुष्का ने विराट को उनकी दाढ़ी के लिए दी हिदायत

By Desk Team

Published on:

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आजकल आईपीएल खेलने में काफी बिजी हैं। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया है। इस मैच को जीतने के बाद बेंगलुरु ने प्लेऑफ में जाने की अपनी संभावनाओं को जिंदा रखा है। बता दें कि बेंगलुरु की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में सातवीं स्थान से सीधे पांचवीं स्थान पर आ गई है।

विराट कोहली सिर्फ दुनिया के सबसे टैलेंटेड क्रिकेटर ही नहीं है वह एक फैशन स्टेटमेंटट और यूथ आइकन भी हैं। विराट कोहली बच्चों के बीच में बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं। आजकल हर कोई युवा विराट की ही तरह दाढ़ी रखना चाहता है।

हाल ही में विराट कोहली ने एक इवेंट में कहा कि मुझे सच में ये पसंद है, मुझे लगता है कि यह मुझ पर अच्छी लगती है इसलिए मैं इसे नहीं कटवाऊंगा। बता दें कि विराट की देखादेखी में रोहित, हार्दिक और रवींद्र जडेजा ने भी दाढ़ी रखी थी लेकिन कुछ समय पहले ही इन सब ने अपनी दाढ़ी हटवा ली।

रवींद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर #breakingthebeard चैलेंज देते हुए विराट को भी दाढ़ी हटाने के लिए कहा था, लेकिन विराट ने साफ इंकार कर दिया था। विराट ने जडेजा को इंकार करते हुए एक तस्वीर पोस्ट किया था और उसके साथ लिखा था, ‘सॉरी बॉयज, लेकिन मैं फिलहाल दाढ़ी हटाने के लिए तैयार नहीं हूं। इसने मेरे मेकओवर में शानदार काम किया है।’

इस मामले में विराट को उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी सपोर्ट किया था। विराट के फोटो पर कमेंट करते हुए अनुष्का ने लिखा था, ‘तुम नहीं कर सकते’।

दाढ़ी की देखभाल को लेकर विराट का कहना है कि, ‘इनकी देखभाल करना जरा भी मुश्किल नहीं है, क्योंकि मार्केट में कई तरह के बीयर्ड ऑइल आते हैं, जिन्हें लगाना बेहद आसान है। थोड़ा सा तेल लगाया और हो गया काम’।

‘जब दाढ़ी काफी बड़ी और घनी हो जाती है, तो उसे ट्रीम करना पड़ता है। बस यही एक थोड़ा मुश्किल काम है। लेकिन फिर भी मैं इसे नहीं हटाने वाला।’

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।