अनुजा को महिला-ए टीम की कमान

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट ए टीम दो दिसंबर से बंगलादेश के खिलाफ घरेलू वनडे और ट्वंटी 20 सीरीज खेलने उतरेगी, जिसमें अनुजा पाटिल को दोनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी सौंपी गयी है। भारत ए और बंगलादेश ए के बीच तीन वनडे और तीन ट्वंटी 20 मैचों की सीरीत्र खेली जानी है, जिसकी शुरूआत दो दिसंबर से होगी जबकि इससे पहले मेहमान टीम 26 और 28 नवंबर को अलुर में दो अभ्यास मैच भी खेलेगी। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने भारत ए महिला टीम की घोषणा की है।

महिला क्रिकेट को देश में विकसित करने के लिये यह सीरीज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यक्रम के तहत करायी जा रही है जो पहली’ए’सीरीज भी है। भारत ए और बंगलादेश ए महिला टीमों के बीच एक दिवसीय मैच हुबली में जबकि तीन टी 20 मैच बेलगाम में खेले जाएंगे। वनडे सीरीत्र के मैच दो दिसंबर, पांच दिसंबर और सात दिसंबर को होंगे जबकि तीन ट्वंटी 20 मैचों की सीरीत्र के मुकाबले 12, 14 और 16 दिसंबर को खेले जाएंगे।

Exit mobile version