फखर जमान ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड, बिना आउट हुए बना दिए 455 रन

By Desk Team

Published on:

पाकिस्तान के फखर जमान हर मैच के साथ रिकॉर्ड्स का अंबार लगा रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में जमान ने 5 मैचों में 515 रन बना डाले और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे। फखर ने आखिरी मैच में शानदार 85 रनों की पारी खेली।

वो तो गनीमत रही कि शतक मुकम्मल नहीं कर पाए वरना वह वनडे में दोहरा शतक के बाद शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाते। बहरहाल, भले ही जमान इस रिकॉर्ड को अपने नाम न कर पाए हों लेकिन उन्होंने इसी जद्दोजहद में 16 सालों पुराने रिकॉर्ड का काम तमाम कर दिया।

सीरीज में 515 रन बनाने वाले फखर जमान इस 5 मैचों की सीरीज में सिर्फ दो बार आउट हुए। वह पहले मैच में 60 रन बनाकर आउट हुए थे।इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में नाबाद 117, तीसरे मैच में नाबाद 43 और चौथे मैच में नाबाद 210 का स्कोर बनाया। पांचवें मैच में जाकर वह 85 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह से वह वनडे में पूरे 7 दिन बाद 455 रन बनाकर आउट हुए।

उनके पहले यह रिकॉर्ड उनके ही हमवतन मोहम्मद यूसुफ के नाम था। यूसुफ ने साल 2002 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में ही चार पारियों में 141 नाबाद, 76 नाबाद, 100 नाबाद और 88 रनों की पारियां खेलने के साथ कुल 405 रन बनाए थे। बहरहाल, 16 सालों के लंबे अंतराल के बाद यह रिकॉर्ड टूट गया है। 5 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड जमान ने अपने नाम कर लिया है।

वनडे में सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, जमान ने यह मुकाम सिर्फ 18 पारियां खेलकर हासिल किया है। 28 साल के फखर जमान ने विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा है।

पहले वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स, केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रॉट, क्विंटन डी कॉक और बाबर आजम थे जिन्होंने 21 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। मगर जमान इन सभी को पीछे छोड़ते हुए सबसे आगे निकल गए। यही नहीं जमान ने मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पछाड़ दिया। कोहली ने 24 पारियां खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया था।