T20 World Cup 2026 के लिए इन युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता रहे हैं Anil Kumble

कुंबले ने युवा खिलाड़ियों को बताया भविष्य की उम्मीद
साई सुदर्शन, प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह
साई सुदर्शन, प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंहImage Source: Social Media
Published on

IPL 2025 में जिन यंग बल्लेबाज़ों ने अपनी धुआंधार बल्लेबाज़ी से सबको इम्प्रेस किया, अब वो T20 World Cup 2026 की रेस में भी शामिल हो गए हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले का मानना है कि Priyansh Arya, Prabhsimran Singh और सिर्फ 14 साल के Vaibhav Suryavanshi को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है।

कुंबले ने ये भी कहा कि Shubman Gill, Sai Sudharsan और Yashasvi Jaiswal जैसे यंग प्लेयर्स भी T20 टीम के मजबूत दावेदार हैं। इनमें से गिल और जायसवाल पहले ही T20I खेल चुके हैं, जबकि साईं ने डेब्यू तो किया लेकिन बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला। वहीं, संजू सैमसन चोट से उबरकर वापसी के लिए तैयार हैं।

कुंबले ने एक इंटरव्यू में कहा, “Priyansh, Prabhsimran और Vaibhav ने IPL में जो परफॉर्म किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है। वर्ल्ड कप से पहले जो बचे हुए T20I मैच हैं, उन्हीं से तय होगा कि बेस्ट 15 प्लेयर्स कौन होंगे। फिटनेस भी बहुत अहम होगी क्योंकि आप वर्ल्ड कप में पूरी तरह फिट टीम ही चाहते हो।”

IPL 2025 में किसने क्या किया?

इस सीज़न की सबसे बड़ी हाइलाइट रहे GT के बैटर साईं सुदर्शन। उन्होंने 759 रन बनाए, जिसमें एक सेंचुरी और छह फिफ्टी शामिल थीं। उनका एवरेज 54.21 रहा और इसी परफॉर्मेंस के दम पर उन्हें ऑरेंज कैप भी मिली।

साई सुदर्शन, प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह
क्या एमएस धोनी खेलेंगे IPL 2026 ? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
अनिल कुंबले
अनिल कुंबलेImage Source: Social Media

गिल ने भी शानदार खेल दिखाया – 650 रन बनाए 50 के एवरेज से, जिसमें छह अर्धशतक शामिल थे। वहीं, संजू सैमसन ने कुछ मैच मिस किए जिसकी वजह से 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू का मौका मिला। इस यंगस्टर ने 252 रन बनाए सिर्फ 7 पारियों में और IPL इतिहास में सबसे तेज़ सेंचुरी जड़ने वाले भारतीय बने। उनका स्ट्राइक रेट था 206.55।

PBKS के दोनों ओपनर – प्रब्सिमरन सिंह और प्रियांश आर्य – भी पूरी सीजन कमाल करते रहे। प्रब्सिमरन ने 549 रन बनाए 32.29 की औसत से जिसमें 4 फिफ्टी थीं। वहीं, डेब्यू सीजन खेल रहे प्रियांश ने 475 रन बनाए, एक सेंचुरी और दो फिफ्टी के साथ। उनका स्ट्राइक रेट 179.24 रहा।

Uthappa भी साईं के फैन बन गए

पूर्व ओपनर रॉबिन उथप्पा ने भी साईं सुदर्शन की तारीफ की और कहा कि वो तीनों फॉर्मेट में इंडिया के लिए खेलने लायक हैं। उन्होंने बताया कि साईं ने अपनी टेक्नीक को बदले बिना बस कुछ शॉट्स जोड़े हैं, जिससे उनका स्ट्राइक रेट 130 से 170 तक पहुंच गया है।

उथप्पा बोले, “साईं का इम्प्रूवमेंट शानदार रहा है। गिल, जायसवाल, आर्य, प्रब्सिमरन जैसे यंग प्लेयर अब बड़ी स्टेज के लिए तैयार हैं। ये टैलेंट की फेक्ट्री बंद नहीं हो रही, बल्कि हर साल कुछ नया निकल रहा है।”

अब भारत का अगला T20I टूर बांग्लादेश में है, 26 अगस्त से 31 अगस्त तक। देखना दिलचस्प होगा कि इन IPL सितारों में से कौन इंडिया की ब्लू जर्सी में नजर आता है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com