पर्पल कैप हासिल कर फूटफूट कर रोया एंड्रयू टाई , जताया शोक

By Desk Team

Published on:

आईपीएल के 40वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रन से हरा दिया। मैच में जीत के लिए पंजाब की टीम को 159 रन का टारगेट मिला था। लक्ष्य का पीछा करते हुए वह केवल 143 रन ही बना सकी। भले ही पंजाब की टीम यह मैच हार गई हो लेकिन इस मैच में उनकी टीम से एंड्रू टाई ने बेहद जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 4 विकेट झटके।

इसके साथ ही वह टूर्नामेंट के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉर भी बन गए है और उन्हें पर्पल कैप उनके पास आ गई। हालांकि जब सेरेमनी में उनसे उनके इस अचीवमेंट के बारे में पूछा गया तो वह काफी इमोशनल हो गए थे। टाई की आंखो से निकल गए आंसू।

मैच में एंड्रू टाई ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जयदेव उनादकट को आउट किया। इनमें से तीन विकेट तो उन्होंने आखिरी ओवर में झटके।

4 विकेट लेने के साथ ही उनके पास पर्पल कैप भी आ गई। राजस्थान की इनिंग के बाद टाई को पर्पल कैप सौंपी गई। इस दौरान जब उनसे उनकी कामयाबी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘मैं बॉलिंग में लगातार बदलाव करने की कोशिश करता रहा, पिच से इस तरह टर्न की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी।’

आगे उन्होंने कहा, ‘ये मेरे लिए बहुत मुश्किल दिन है, आज मेरी दादी मां का निधन हुआ है और मैं ये कामयाबी उन्हें डेडिकेट करना चाहता हूं।’

ये कहते हुए उनका गला भर आया और आंखों में आंसू आ गए। बता दें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रू टाई इस सीजन में 10 मैचों में 19.43 के एवरेज से 16 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 40 ओवर किए जिसमें 7.77 की इकोनॉमी से रन दिए।

एंड्रू टाई ने बताया कि मंगलवार को उनकी दादी का निधन हो गया। इसी वजह से उन्होंने बाएं हाथ में काली पट्टी बांधकर भी खेला।सेरेमनी के दौरान टाई को पर्पल कैप सौंपी गई।पर्पल कैप देने के बाद उनसे उनकी कामयाबी को लेकर पूछा गया।इसके बाद टाई ने परिवार में हुई ट्रेजडी के बारे में बताया। ऐसा बताते हुए उनका गला भर आया और आंखों से आंसू निकल गए।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Exit mobile version