सीपीएल में Andre Russell ने हैट्रिक के बाद बना दी टी20 की सबसे तेज सेंचुरी

By Desk Team

Published on:

आईपीएल क्रिकेट की सबसे पंसद करने वाली लीग है। जिस तरह से भारत में आईपीएल की क्रिकेट लीग खेली जाती है उसी तरह से बाकी देशों में भी क्रिकेट लीग खेली जा रही है। बता दें कि वेस्टइंडीज में कैरिबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल 2018 खेली जा रही है।

जिसमें शुरूआती मैच खेले गए हैं। सीपीएल लीग में एक से एक बड़े धुरंधर खेल रहे हैं। इस लीग में क्रिस गेल से लेकर मैक्कलम और Andre Russell से लेकर डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं।

Andre Russell ने सीपीएल में तोड़े किए रिकॉर्ड

बता दें कि सीपीएल में अब तक तीन मैच हो गए हैं। इस लीग का तीसरा मैच शुक्रवार यानी 10 अगस्त को खेला गया था। इस मैच में पहले Andre Russell की गेंदबाजी का कहर आया तो वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से ज्वालामुखी निकलती हुई दिखाई दी। बता दें कि आंद्र रसेल ने सीपीएल के सारे ही रिकॉर्ड तोड़ दिए।

सीपीएल लीग में Andre Russell ने हैट्रिक ली

इस मैच में Andre Russell ने पहले गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली फिर उसके बाद सीपीएल टी20 का सबसे तेज शतक जड़ दिया। जो टीम के कप्तान और मैनजमेंट ने सपने में भी नहीं सोचा था। इस मैच के 20वें ओवर में आंद्रे रसेल ने गेंदबाजी करते हुए ब्रैंडन मैक्कलम को पहले आउट किया।

उसके बाद रसेल ने ड्ररेन ब्रावो को बोल्ड किया फिर उसके बाद दिनेश रामदीन को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की। हालांकि इससे पहले आंद्रे रसेल थोड़े से महंगे साबित हो रहे थे लेकिन उन्होंने अपने तीसरे ओवर में तीन विकेट चटकाकर अपने सारे पाप को धो दिया। इस मैच में आंद्र रसेल को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 223 रन बनाए

Andre Russell के इस कारनामे से पहले ड्वेन ब्रावो की कप्तानी वाली टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 223 रन बनाए। इस टीम से कोलिन मुनरो ने 61 रन, मैक्कुलम ने 56 रन और क्रिस लिन ने 46 रनों की पारी खेली। तो वहीं जमैका थलावा टीम की तरफ से रसेल ने 3 विकेट और एडम जैम्पा, क्रिसमर सनतोकी और इमाद वसीम को 1-1 विकेट मिली।

Andre Russell ने 141 रन की शानदार पारी खेली

Andre Russell की अगुवाई वाली टीम 224 रन का लक्ष्य पीछा करने मैदान में उतरी तो उसे महज सात रन पर पहला विकेट गिर गया। यहां तक ही नहीं टीम के 41 रन पर 5 विकेट गिर गए थे लेकिन आंद्रे रसेल ने हार नहीं मानी। इस पारी में आंद्रे रसेल ने महज 49 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बना दिए। आंद्र रसेल ने अपनी पारी में 6 चौके और 13 छक्के लगाए।

Andre Russell ने सीपीएल में सबसे तेज सेंचुरी बनाई

Andre Russell ने सीपीएल में सबसे तेज सेंचुरी बनाई। इसके साथ ही रसेल जोए डेन्ली के बाद ऐसे दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में शतक के साथ ही हैट्रिक भी ली है। इतना ही नहीं इस मैच में आंद्रे रसेल की टीम जमैका ने सीपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टार्गेट भी चेज किया है।

Exit mobile version