Anaya Bangar को मिला Salman Khan के शो Bigg Boss 19 का ऑफर, क्रिकेट मैदान से रियलिटी शो तक का सफर

Anaya Bangar को मिला Salman Khan के शो Bigg Boss 19 का ऑफर
Anaya Bangar
Anaya Bangar को मिला Salman Khan के शो Bigg Boss 19 का ऑफरSource: Social Media
Published on

अनाया बांगर इन दिनों सुर्खियों में हैं, और वजह है बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो Bigg Boss 19। बताया जा रहा है कि उन्हें इस शो का हिस्सा बनने का ऑफर मिला है। यह शो अपने 19वें सीजन के साथ 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। Bigg Boss का मंच कई आम लोगों को स्टार बना चुका है, और अब अनाया के पास भी अपनी पहचान को नए मुकाम तक पहुंचाने का मौका है।

अनाया बांगर, भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कोच संजय बांगर की बेटी हैं। वो चर्चा में तब आईं जब यूनाइटेड किंगडम में हार्मोन ट्रांसप्लांट कराकर वापस लौटीं। पहले उनकी पहचान आर्यन बांगर के रूप में थी एक युवा क्रिकेटर जो सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों के साथ अंडर-एज क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल चुका था। आर्यन एक बाएं हाथ के ऑलराउंडर थे, और क्रिकेट के प्रति उनका जुनून आज भी बरकरार है। अनाया बांगर समय-समय पर क्रिकेट की प्रैक्टिस करती नजर आती हैं और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वह सरफराज खान के साथ नेट प्रैक्टिस करने वाली हैं।

अनाया की सबसे बड़ी खासियत उनका बेबाक अंदाज़ है। वह अपनी बात खुलकर रखने से कभी नहीं हिचकतीं। इसका ताजा उदाहरण उनका वह वीडियो है जिसमें उन्होंने BCCI और ICC से सवाल किया कि वह क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकतीं, और अपने तर्क सबूतों के साथ पेश किए। यह स्पष्ट और निडर व्यक्तित्व Bigg Boss 19 के मेकर्स के लिए उन्हें एक दिलचस्प कंटेस्टेंट बना सकता है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिवनेस और लगातार सुर्खियों में बने रहना भी इस ऑफर की एक बड़ी वजह है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि अनाया ने इस शो में हिस्सा लेने के लिए हामी भर दी है या नहीं, लेकिन अगर वह इस मंच पर आती हैं तो निश्चित रूप से दर्शकों के लिए यह सीजन और भी दिलचस्प होगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com