वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच डैरेन सैमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही घरेलू टेस्ट सीरीज़ से पहले टीम की तैयारियों और चयन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने टीम के कमजोर फर्स्ट क्लास क्रिकेट सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर 25 की बैटिंग एवरेज वाले खिलाड़ी ‘अंड्रॉपेबल’ माने जाते हैं, तो यह साफ दर्शाता है कि सिस्टम में कितनी कमज़ोरी है।वेस्टइंडीज की टीम 25 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ से अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अभियान की शुरुआत कर रही है। हालांकि, टीम ने इस सीरीज़ से पहले दो बल्लेबाज़ों को बाहर कर दिया है – कवेम हॉज और एलिक एथनेज़। हॉज ने 11 टेस्ट में 556 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक शामिल है और उनका एवरेज है 25.27। वहीं एथनेज़ ने 13 टेस्ट में 25.08 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक हैं लेकिन कोई शतक नहीं।
डैरेन सैमी ने एक इंटरव्यू में बताया कि टीम का सिलेक्शन अब सिर्फ इमोशन पर नहीं, बल्कि डेटा के आधार पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट को सफल बनाने के लिए अब एवरेज 25 को बड़ा प्रदर्शन मानना बंद करना होगा। उन्होंने कहा, “जब मैंने टॉप-3 टीमों के टॉप-3 बल्लेबाज़ों के डेटा को हमारे बल्लेबाज़ों से कंपेयर किया, तब साफ समझ आया कि हमें कहां काम करने की ज़रूरत है।”सैमी ने यह भी साफ किया कि हॉज और एथनेज़ को पूरी तरह टीम से बाहर नहीं किया गया है। वे हाल ही में ‘ए’ टीम की सीरीज़ में खेले हैं, और अगर आगे उनका प्रदर्शन बेहतर होता है, तो वापसी का रास्ता खुला है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि एवरेज 25 को लेकर भावुक होने से टीम को फायदा नहीं होगा।उन्होंने कहा, “अगर हम ऐसा मान लें कि किसी का एवरेज 25 है तो उसे टीम से नहीं हटाया जा सकता, तो हम अपनी टीम के साथ अन्याय कर रहे हैं। ये दिखाता है कि हमारा सिस्टम कितना पिछड़ा हुआ है। हमें ऐसा माहौल बनाना है जहां सफलता और एक्सीलेंस को बढ़ावा मिले।”
वर्तमान टेस्ट टीम में केवल एक बल्लेबाज़ है – कैवलॉन एंडरसन, जिनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एवरेज 44.44 है। अन्य प्रमुख बल्लेबाज़ों में क्रेग ब्रेथवेट का एवरेज 37.99 है और विकेटकीपर टेविन इमलाच का 31.38।
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम (ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए):
रोस्टन चेज़ (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), कैवलॉन एंडरसन, क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैम्पबेल, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्ज़ारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, योहान लेन, मिकाइल लुईस, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।