अंबाती रायडू को सुरेश रैना ने कराया रनआउट, फिर रायडू ने दिया ऐसा रिएक्शन की सब हो गए फैन

By Desk Team

Published on:

आईपीएल 11 सीजन में कल सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में 20वां मैच खेला गया। यह मैच बाकी मैैच की ही तरह आखिरी में बहुत रोमांचक हो गया था। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।

चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बहुत ही निराशाजनक शुरूआत की थी लेकिन इसके बाद तो अच्छी फोर्म में चल रहे अंबाती रायडू ने शानदार पारी खेलते हुए टीम का स्कोर काफी अच्छा पहुंचा दिया।

लेकिन अंबाती रायडू को इस मैच में कुछ दुरभाग्यपूर्ण तरीके से पैवेलियन लौटना पड़ा। आपको बता दें कि अंबाती रायडू को अपनी विकेट मिस फिल्डींग के दौरान गंवानी पड़ी थी।

जब चेन्नई बैटिंग कर रही थी तो 17वां ओवर में हैदराबाद के सिद्धाथ कौल बॉल्ंिग कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर राडयू ने लॉन्ग ऑफ पर एक शानदार शॉट लगाया।

राडयू ने यह शॉट लगाने के बाद रन तो काफी आसानी से ले लिया लेकिन जब फिल्डर ने थ्रो किया तो गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने गेंद को सही नहीं पकड़ा औैर उनसे मिस फिल्डींग हो गई। इस दौरान अंबाती रायडू एक ओर रन लेने के लिए भाग खड़े हुए।

लेकिन दूसरे छोर पर खड़े सुरेश रैना ने रन लेने से मना कर दिया ।परंतु तब तक बहुत देर हो गई थी और रायडू आधी क्रीज़ पर पहुँच गए थे। इस तरह रायडू को अपनी विकेट गंवानी पड़ीं।रायडू ने इस मैच मे विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदो पर 79 रन बनाए थे।

आइए देखते है वीडियो:

https://twitter.com/iconicdeepak/status/988038632501104641

आप सब की जानकारी के लिए बता दे कि चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे।जवाब मे हैदराबाद ने 20 ओवर मे 178 रन बनाए।इस तर चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया था।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Exit mobile version