Alyssa Healy Statement: भारत और साउथ अफ्रीका के बिच कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबलें में भारत को मिली हार ने हर किसी को चौंका दिया है, क्योंकी जब मुकाबलें की शुरुआत हुई थी उस वक़्त ऐसा लग रहा था की शयद भारत ये मुकाबला ले जाएगा लेकिन ये मुकाबला तीसरे दिन ही ख़त्म हो जाता है साउथ अफ्रीका इस मुकाबले को जीत जाती है जिसके बाद भारतीय मैनेजमेंट और खिलाड़ियों पर कई सवाल उठाए जा रहें हैं, और इन सभी बातों के बिच Australia महिला टीम की कप्तान Alyssa Healy ने भी अपने विचार सामने रखें हैं|
Australia की स्टार खिलाड़ी Alyssa Healy भी उन लोगों में शामिल हो गई हैं जो भारत और South Africa के बीच कोलकाता में हुए पहले टेस्ट की पिच को देखकर हैरान रह गईं। Eden Gardens की पिच इस टेस्ट में काफी अनियमित दिखी, और इसका सीधा फायदा South Africa के गेंदबाज़ों को मिला। खासकर Simon Harmer ने दो पारियों में 8 विकेट लेकर भारत की बल्लेबाज़ी को पूरी तरह दबाव में रखा। भारत सिर्फ 123 रन का टारगेट भी चेस नहीं कर पाया और चौथी पारी में 93 पर ऑल-आउट हो गया।
Healy ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि भारत खुद को ऐसी पिचों पर क्यों खेला रहा है, जहां बल्लेबाज़ों के लिए स्पिन खेलना और भी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में स्पिन खेलना वैसे ही आसान नहीं है, भले ही खिलाड़ी ऐसे ही विकेटों पर बड़े हुए हों। उनके अनुसार भारत बार-बार ऐसी टर्निंग पिचें बनाता है यह सोचकर कि इससे फायदा होगा, लेकिन नतीजे उलटे आ रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि न्यूजीलैंड ने भी भारत को उनके घर में ऐसी ही पिच पर हराया था। Healy का सुझाव था कि भारत को कुछ फ्लैट विकेट बनाने चाहिए, ताकि खिलाड़ी बेहतर खेल पाएं।
Alyssa Healy Statement: Gautam Gambhir के बयान पर हीली का सवाल
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के हेड कोच Gautam Gambhir ने कहा कि यह वही पिच है जिसकी भारत ने मांग की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए Healy ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि भारत ने ऐसे विकेट की मांग क्यों की। उनके मुताबिक भारतीय स्पिनर उन पिचों पर ज्यादा असरदार होते हैं जहां गेंद ज्यादा टर्न नहीं लेती और बल्लेबाज़ भी ऐसे ही विकेटों पर बेहतर खेलते हैं।
Healy ने कहा कि अगर टीम ने खुद ऐसी पिच मांगी तो यह फैसला काफी उलझाने वाला है, क्योंकि इससे विपक्षी टीम भी बराबरी से मुकाबला कर पाती है। उन्होंने कहा कि India के पास Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Washington Sundar और Axar Patel जैसे स्पिनर हैं, जो तब सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं जब गेंद स्टंप पर आकर तेजी से टर्न ले। लेकिन जब पिच पर टर्न बहुत ज्यादा हो जाता है, तो यह उनके लिए भी मुश्किल पैदा कर देता है और वे अपनी नैचुरल स्टाइल में गेंदबाज़ी नहीं कर पाते।
Alyssa Healy Statement:भारत की लगातार हार पर हीली की सलाह
Healy ने कहा कि भारत का घर में टेस्ट मैच हारना अपने आप में एक अजीब स्थिति है, क्योंकि आमतौर पर भारत घरेलू पिचों पर बहुत मजबूत टीम मानी जाती है। उन्होंने कहा कि टीम को इस बात पर गंभीरता से सोचना होगा कि आखिर ऐसी पिचें उनकी रणनीति को कैसे प्रभावित कर रही हैं। उनके अनुसार भारत को यह देखना होगा कि टीम को आगे किन विकेटों पर खेलना चाहिए ताकि बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों अपना बेस्ट दे पाएं।
हीली ने कहा कि अगर भारत लगातार ऐसी पिचें बनाता रहा, जिन पर गेंद बहुत ज्यादा टर्न लेती है, तो इससे फायदा बनने की बजाय नुकसान होने का खतरा ज्यादा है। उन्होंने सलाह दी कि टीम को कुछ बेहतर और संतुलित विकेट तैयार करवाने चाहिए, जहां बल्लेबाज़ को खेलने का मौका मिले और स्पिनर भी अपनी योजनाओं के साथ प्रभावी बन सकें।
Also Read: KKR के इस साथी ने South Africa से मिली हार पर Gautam Gambhir का किया समर्थन
