England ‘ए’ के खिलाफ भारत ‘ए’ की कप्तानी करेंगी ऑलराउंडर Minnu Mani

England ‘ए’ के खिलाफ भारत ‘ए’ की कप्तानी करेंगी ऑलराउंडर Minnu Mani
Published on
मुंबई, 24 नवंबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर को वानखेड़े Minnu Mani स्टेडियम में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में England A टीम के खिलाफ India A का कप्तान बनाया गया है।
  • काशावी गौतम और जिन्तिमणि कलिता भी शामिल हैं।
  • भारत 'ए' टीम में शामिल किया गया है।
  • हांगझोऊ में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
24 साल की Minnu Mani ने जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और अब तक चार टी20 मैच खेल चुकी हैं।वह उस महिला टी20 टीम का भी हिस्सा थी जिसने इस साल चीन के हांगझोऊ में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।मिन्नू के अलावा ऑलराउंडर कनिका आहूजा, बाएं हाथ की तेज गेंदबाज मोनिका पटेल, बाएं हाथ की स्पिनर राशि कनौजिया और अनुषा बारेड्डी जैसी अन्य शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों को भारत 'ए' टीम में शामिल किया गया है।
अन्य होनहार क्रिकेटरों जैसे विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री, ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल, बल्लेबाज वृंदा दिनेश, जी तृषा और दिशा कसाट के साथ-साथ बाएं हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप, तेज हरफनमौला खिलाड़ी काशावी गौतम और जिन्तिमणि कलिता भी शामिल हैं।
भारत 'ए' टीम: Minnu Mani (कप्तान), कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, जी त्रिशा, वृंदा दिनेश, ज्ञानानंद दिव्या, अरुशी गोयल, दिशा कासट, राशि कनौजिया, मन्नत कश्यप, अनुषा बारेड्डी, मोनिका पटेल, काशावी गौतम, जिन्तिमणि कलिता और प्रकाशिका नाइक

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com