एलिस्टर कुक को नाइटहुड की उपाधि से नवाज़ा गया, किसी क्रिकेटर को यह सम्मान 12 साल बाद मिला

By Desk Team

Published on:

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने पिछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। एलिस्टर कुक को देश का सबसे बड़ा पुरस्कार नाइटहुड से नवाजा गया है। बता दें कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबोथ द्वितीय ने मंगलवार सुबह कुक को बकिंघम पैलेस में आयोजित एक समारोह में नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है।

कुक को 12 साल बाद यह सम्मान मिला है और वह यह सम्मान पाने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर बन गए हैं। कुक से पहले साल 2007 में यह उपाधि इयान बॉथम को मिली थी। इंग्लैंड के 10 क्रिकेटरों को कुक से पहले यह सम्मान मिल चुका है।

एलिस्टर कुक को मिला देश का सबसे बड़ा सम्मान

एलिस्टर कुक ने मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि नाइटहुड सम्मान दिए जाने के दौरान वह बहुत ज्यादा नर्वस थे। एलिस्टर कुक ने इस मामले में बता करते हुए कहा, ये बहुत ही अजीब है, जब आपको कहा जाता है कि आपको जाकर घुटनों पर बैठना है, तो आप बहुत नर्वस हो जाते हैं। मैंने हजारों लोगों के सामने क्रिकेट खेला है अच्छा किया है लेकिन आप चलकर घुटनों पर बैठने की बात से नर्वस हो जाते हैं, जो बहुत अजीब है।

यहां देखें वीडियो-

पूरे देश को कुक पर गर्व है

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट से कुक ने संन्यास ले लिया है लेकिन वह एक्सेस काउंटी क्लब के लिए क्रिकेट खेलते रहेंगे। कुक ने एसेक्स के साथ पिछले साल की तीन साल खेलने की डील साइन की है। कुक के इस सम्मान के बाद एसेक्स क्रिकेट के सीईओ डेरेक बाउडेन ने बात करते हुए कहा, क्लब से जुड़े हर व्यक्ति को कुक पर गर्व है।

कुक का क्रिकेट कैरियर रहा है शानदार

एलिस्टर कुक ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा बोल दिया था। भारत के खिलाफ ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में कुक ने अपने कैरियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उस मैच में कुक ने शतक लगाया था। एलिस्टर कुक जब 21 साल के थे तो उन्होंने साल 2006 में भारत के ही खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था।

एलिस्टर कुक के टेस्ट कैरियर की बात करें तो उन्होंने 161 टेस्ट मैचों में 45.35 की औसत से 12472 रन बनाए हैं।एलिस्टर कुक ने अपने क्रिकेट कैरियर में 33 शतक और 57 अर्धशतक लगा चुके हैं। इसके अलावा कुक के नाम इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का भी रिकॉर्ड है।

इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए कुक के नाम सबसे ज्यादा कैच 175 लेने का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर है। कुक ने 2012 से 2017 तक इंग्लैंड टीम की कप्तानी की है। कुक की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम दो बार एशेज जीत चुकी है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज भी कुक की कप्प्तानी में जीती है। कुक ने नाम लगातार 159 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।

भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय क्रिकेटर्स ने की जमकर तारीफ कहा-Boys Played Really Well